राजगढ़ः सांप ने बालक को काटा, हालत गंभीर

 




राजगढ़,24 अगस्त (हि.स.)। माचलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बड़का में रहने वाले 16 वर्षीय बालक को सोते समय सांप ने काट लिया, बेसुध हालत में परिजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां हालत बिगड़ने पर शनिवार सुबह उसे भोपाल रेफर किया गया। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम बड़का थाना माचलपुर निवासी विनोद (16) पुत्र रमेशचंद्र वर्मा को सोते समय सांप ने काट लिया, गंभीर हालत में परिजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे भोपाल रेफर किया गया। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक / नेहा पांडे