झाबुआः ग्राम बावड़ी में आग लगने से छह मकान जले, लाखों का नुकसान
झाबुआ, 17 मार्च (हि.स.)। जिले के ग्राम बावड़ी में रविवार दोपहर अज्ञात कारणों से आग लगने से छह मकान जल गए। बताया जा रहा है कि एक मकान में लगी आग तेजी से फैली और चार मकानों को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद दो अन्य मकान भी आग की चपेट में आ गए। देखते ही देखते आग इतनी भयंकर हो गई थी कि पांच किमी दूर से आग की लपटें आसमान में दिखाई दे रही थी। सूचना मिलते ही पेटलावद से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन यह नाकाफी साबित हुआ। पेटलावद से एसडीएम अनिल राठौर सहित पूरा प्रशासनिक अमला ग्राम बावड़ी पहुंचा। इसके बाद झाबुआ और थांदला से भी फायर ब्रिगेड बुलवाई गई। जिसके आने के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन घर में रखा अनाज, नकदी, जेवरात, कृषि उपकरण, खाद्य सामग्री सहित कपड़े आदि जलकर राख हो गए। आग लगने की इस घटना में लाखों का नुकसान बताया जा रहा है। आग की चपेट में ग्रामीण वरसिंह मेड़ा, काना मेड़ा, पप्पू डामोर, बंटी डामोर, शांतू भाबर, सन्नू डामोर के मकान आए हैं। सबसे पहले आग काना मेड़ा के मकान में लगी। इसके बाद आसपास के ये सभी मकान भी आग ने अपने चपेट में ले लिए। जब तक ग्रामीण आग बुझाने प्रयास करते, तब तक आग ने सभी छह मकानों को अपनी चपेट में ले लिया। इन मकानों में सबकुछ जलकर खाक हो गया और नकदी सहित लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। प्रशासन ने मौके पर पंचनामा बनाया है और आर्थिक सहायता के लिए कार्यवाही की है।
एसडीएम अनिल राठौड़ ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया था। आग पर काबू पा लिया गया है। घटना में जिनके घर जले हैं, उनकी हरसंभव मदद प्रशासन द्वारा की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश