रीवाः उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने की बाणसागर सिंचाई परियोजनाओं की समीक्षा
- परियोजना की बहुती नहर व नई गढ़ी माइक्रो 1 एवं 2 के निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्र पूराने के निर्देश
भोपाल, 15 दिसंबर (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि बाणसागर परियोजना रीवा जिले के लिए प्राणदायी परियोजना है। इसके पानी से रीवा जिले के लगभग तीन लाख एकड़ क्षेत्र में पानी पहुंच रहा है। शेष निर्माणाधीन परियोजनाओं से अतिरिक्त तीन लाख एकड़ क्षेत्र में भी पानी पहुंचाने का लक्ष्य है। बहुती नहर, नई गढ़ी 1 एवं 2 तथा त्योंथर फ्लो के पूरा हो जाने से शेष भाग में पानी पहुंचने लगेगा।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल शनिवार को कलेक्ट्रेट रीवा में जल संसाधन विभाग अंतर्गत बाणसागर सिंचाई परियोजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिये कि बहुती नहर सहित नईगढ़ी माइक्रो एक एवं दो के निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्रता से पूरा कराएं।
शुक्ल ने निर्देश दिए कि विभाग व निर्माण एजेंसी समन्वय बनाकर नहर निर्माण कार्य को गति दें। प्रारंभिक चरण में मुख्य नहर के काम को शीघ्रता से कराएं। इसके बाद वितरिकाओं के निर्माण का कार्य कराया जाएं। उन्होंने नहर निर्माण कार्यों में भू-अर्जन के कारण आ रही बाधाओं को प्रशासन के समन्वय से निराकृत करने के निर्देश दिए।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि बहुती नहर के निर्माण से 65 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में तथा नई गढ़ी 1 व 2 के पूरा हो जाने से 50 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में किसानों के खेत तक पानी पहुंचने लगेगा। अत: त्वरित गति से शेष नहर निर्माण कार्यों को पूरा कराएं ताकि आगामी रबी सीजन तक किसानों के खेतों में पानी पहुंच सके तथा पानी पहुंचने के अंतिम छोर में सोन आरती की जा सके।
शुक्ल ने बहुती में एक्वाडक्ट निर्माण के साथ ही मेंटेना कंपनी द्वारा टनल निर्माण कार्य की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली तथा इन्हें शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। बाणसागर परियोजना से स्प्रिंकलर/खोज पद्धति द्वारा स्वीकृत परियोजनाओं के अद्यतन स्थिति तथा प्रस्तावित परियोजनाओं, सीतापुर हनुमना माइक्रो सिंचाई परियोजना से रीवा एवं मऊगंज जिले में सिंचाई सुविधा के बारे में उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने विभागीय अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने विद्युत मण्डल के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माणाधीन परियोजनाओं में बिजली पहुंचाने का कार्य प्राथमिकता से करें ताकि नियत समय तक स्वीकृत परियोजनाओं को पूरा कराकर खेतों तक पानी पहुंचाया जा सकें। बैठक में कलेक्टर प्रतिभा पाल, स्थानीय जन प्रतिनिधि सहित जल संसाधन विभाग के अधिकारी व विद्युत मण्डल के अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश