राजगढ़ः शिवलिंग पर फन फैलाकर देखे गए सर्पराज, कैमरे में कैद किया अद्भुत दृश्य

 


राजगढ़ ,26 जुलाई (हि.स.)। जिले के सुठालिया नगर में स्थित मां बैष्णोंधाम मंदिर में स्थापित शिवलिंग पर पांच फीट के सर्पराज फन फैलाकर बैठे देखे गए, इस अद्भुत दृश्य को मौजूद भक्तों ने कैमरे में कैद किया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार सुठालिया नगर के वैष्णोंधाम मंदिर परिसर में स्थापित शिवलिंग पर पांच फीट के सर्पराज देखे गए जो शिवलिंग पर फन फैलाकर बैठे थे उसके बाद वह नंदी भगवान के उपर भी देखे गए। बताया गया है कि गुरुवार संध्या आरती के दौरान मंदिर पुजारी के द्वारा इस अद्भुत दृश्य को देखा, जिसके बाद दर्शन के लिए भक्तों का तांता लग गया, मंदिर में सर्पराज तकरीबन डेढ़ घंटे तक रुके, जिसके बाद पास के गांव में रहने वाले सर्पमित्र को बुलाया गया जिन्होंने सावधानपूर्वक उन्हें पकड़ा और जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक / मुकेश तोमर