एम पी ट्रांसको के शिवयोगी हिरेमठ ने राज्य स्तरीय ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक
Aug 6, 2024, 18:45 IST
जबलपुर, 6 अगस्त (हि.स.)। मध्यप्रदेश स्टेट राइफल एसोसिएशन के तत्वावधान में पिछले दिनों जबलपुर में आयोजित 11 वें मध्यप्रदेश स्टेट एअर वेपन्स गन फॉर ग्लोरी शूटिंग प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी में संयुक्त निदेशक के पद पर कार्यरत शिवयोगी जी. हिरेमठ ने 10 मीटर एअर पिस्टल पुरूष वर्ग मास्टर स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। उल्लेखनीय है कि वे मध्यप्रदेश के ऊर्जा क्षेत्र में कार्यरत प्रथम कर्मी हैं जिन्होंने शूटिंग प्रतियोगिता में भाग ले कर पदक जीता। शिवयोगी जी. हिरेमठ एक उत्कृष्ट राष्ट्रीय तैराक भी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक / राजू विश्वकर्मा