शिवराज सिंह चौहान ने ली लोकसभा सदस्यता की शपथ

 


भोपाल, 24 जून (हि.स.)। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा लोकसभा सीट से चुने गए शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की। नई दिल्ली के नए बने संसद भवन में लोकसभा के प्रो-टेम स्पीकर (अस्थायी अध्यक्ष) भर्तृहरि मेहताब ने शिवराज सिंह को संसद सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण करायी।

लोकसभा चुनाव के बाद स्थापित परम्परा के तहत महामहिम राष्ट्रपति द्वारा नामित अस्थायी अध्यक्ष भर्तृहरि मेहताब ने आसन ग्रहण किया और उसके तुरंत बाद राष्ट्रगान हुआ। फिर शुभकामनाओं के आदान-प्रदान के बाद लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह ने निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त नव-निर्वाचित सांसदों की सूची हिन्दी एवं अंग्रेज़ी में सदन के पटल पर रखी। जिसमें यह भी जानकारी अध्यक्ष द्वारा सदन को दी गई कि राहुल गांधी ने केरल की वायनाड सीट से त्यागपत्र दे दिया, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। तत्पश्चात अस्थायी अध्यक्ष भर्तृहरि द्वारा शपथ विधि के लिए सभी सदस्यों को नियम समझाए ।

इस दौरान उन्होंने बताया कि सबसे पहले सदन के प्रमुख नेता के रूप में प्रधानमंत्री, पीठासीन अधिकारियों के पैनल के सदस्य, केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार),उसके बाद अन्य राज्यमंत्री शपथ लेंगे। फिर राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों के क्रमानुसार सांसदों को शपथ दिलाने का क्रम चलेगा।

इसके बाद सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम शपथ के लिए पुकारा गया और उन्होंने सदन में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। तत्पश्चात पीठीसीन अधिकारी के रूप में नामित कांग्रेस सदस्य कोडिकोनिल सुरेश, द्रविड़ मुनेत्र कषगम से टीआर बालू के नामों का उल्लेख हुआ, संयोग से आज की कार्यवाही एवं सदन में नाम पुकारे जाते वक्त दोनों ही उपलब्ध नहीं थे। फिर पीठीसीन अधिकारी के रूप में भाजपा के राधामोहन सिंह और फग्गन सिंह कुलस्ते ने शपथ ग्रहण की। तृणमूल कांग्रेस से सांसद चुनकर आए सुदीप बंद्योपाध्याय का भी नाम पीठासीन अधिकारियों के पैनल में होने के कारण से आज यहां पुकारा गया था, लेकिन वह भी सदन में समय पर उपस्थित नहीं हो सके थे।

इसके बाद क्रमश: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान, आवासन एवं ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत अन्य मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की है।

हिन्दुस्थान समाचार/ मयंक/जितेन्द्र