मप्रः पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने मैकल रिजार्ट में पर्यावरण प्रेमियों के साथ किया पौधरोपण
भोपाल, 21 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने प्रतिदिन पौधरोपण करने के संकल्प के क्रम में गुरुवार को जबलपुर प्रवास के दौरान बरगी डैम के निकट मैकल रिजार्ट में पर्यावरण प्रेमियों के साथ पौधरोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों से भी पौधरोपण करने की अपील की।
पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से उक्त जानकारी साझा करते हुए कहा कि कृति से ही मानव जीवन समृद्ध है..., यह ईश्वर का हम सबको दिया अनमोल उपहार है। इसका संरक्षण एवं संवर्धन हम सबका मानवीय कर्तव्य है। माँ नर्मदा की कृपा से मध्यप्रदेश का कोना-कोना प्राकृतिक रूप से समृद्ध है और सौभाग्य से अपने प्रतिदिन के पौधरोपण के संकल्प के माध्यम से मैं भी इस पुनीत कार्य में सहयोगी हूँ। पौधरोपण मेरे लिए सौभाग्य और सुख तथा आत्मीय आनंद का विषय है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश