मप्रः मुख्यमंत्री शिवराज ने स्मार्ट उद्यान में किया पौधरोपण

 


भोपाल, 5 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पौधरोपण अभियान शुरू हो गया है। उन्होंने अपने प्रतिदिन पौधरोपण करने के संकल्प के क्रम में मंगलवार को राजधानी भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट उद्यान में पौधरोपण किया।

मुख्यमंत्री चौहान ने इस मौके पर गुलमोहर, केसिया और बरगद के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री चौहान के साथ अंकिता माथुर, अनुराग मीणा और सूरज परिहार ने अपने जन्म दिवस पर पौधे रोपे। इनके परिजन व परिचित भी साथ थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा