मप्र: ऐतिहासिक जीत पर डॉ. मोहन से मिलने पहुंचे शिवराज, एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दी बधाई

 




भोपाल, 5 जून (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में सभी 29 सीटों पर भाजपा को रिकॉर्ड जीत मिली। भाजपा में जश्न का माहौल है। ऐतिहासिक जीत मिलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर सीएम डॉ मोहन यादव से मुलाकात की।

लोकसभा की 29 सीटें जीतकर प्रदेश में भाजपा ने क्लीन स्वीप किया है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी की बड़ी जीत पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की। शिवराज सिंह चौहान बुधवार सुबह मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मिलने सीएम हाउस पहुंचे। दोनों नेताओं ने प्रदेश में भाजपा की जीत पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। सीएम डॉ. यादव ने कहा, भाई साहब तो अब दिल्ली जा रहे हैं। शिवराज ने मोहन सरकार की बेहतरी के लिए सभी कार्यकर्ताओं को जुटने की अपील की।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश