शिवपुरी: ससुराल गए युवक का अपने सालों से हो गया विवाद, जहर खिलाने का आरोप

 


- हालत बिगड़ने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती युवक

शिवपुरी, 5 फरवरी (हि.स.)। जिले के करैरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले एक युवक ने अपने ससुराल वालों पर जहर खिलाने के आरोप लगाए हैं। हालत बिगड़ने के बाद युवक को शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि युवक की ससुराल में सालों ने मारपीट कर दी और जहरीला पदार्थ खिला दिया। जब इस बात की जानकारी युवक के परिजनों को लगी तो वह मौके पर पहुंचे और इलाज के लिए जिला अस्पताल में लेकर आए। जहां उसका उपचार जारी है।

करैरा में रहने वाला युवक देवेंद्र कुशवाह चंदावनी अपनी ससुराल गया हुआ था। जहां उसका झगड़ा साले के साले के साथ हो गया था। जिसमे उसके सालों ने उसके साथ मारपीट कर दी और जहरीला पदार्थ खिला दिया। जब इस बात की जानकारी युवक के छोटे भाई राजेश कुशवाहा को लगी तो वह मौके पर पहुंचा जहां उसने देखा कि देवेंद्र बेसुध पड़ा हुआ है जिसे उठाकर वह जिला अस्पताल लेकर आए जहां उसका उपचार चल रहा है। मां पार्वती कुशवाहा ने देवेंद्र की ससुराल वालों पर जहर खिलाने के आरोप लगाए हैं।

हिंदुस्थान समाचार/ रंजीत गुप्ता