वैश्यों की एकजुटता और संपर्क-संवाद बनाए रखना संगठन का उद्देश्य: गुप्ता

 


- वैश्य महासम्मेलन का जिला सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न

शिवपुरी,12 फरवरी (हि.स.)। वैश्य महासम्मेलन का उद्देश्य समाज बंधुओं में एकजुटता और संपर्क व संवाद लगातार बनाए रखना है। हर सुख दुख में वैश्य बंधु एकजुट रहें। एक दूसरे के सहभागी रहें और मजबूत बनें इसी उद्देश्य को लेकर वैश्य महासम्मेलन काम कर रहा है। यह बात वैश्य महा सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने शिवपुरी में जिला सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही। यह सम्मेलन नक्षत्र रिसोर्ट एंड गार्डन में आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम में गुप्ता ने कहा कि वैश्य एकजुटता को लेकर वर्ष भर की रूपरेखा का कैलेंडर जारी किया गया है जिसमें वर्ष पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की पूरी सूची है। इसके अलावा वैश्य महासम्मेलन हर साल निशुल्क कैलेंडर प्रकाशित करता है जिसमें सामाजिक एकजुटता को लेकर पूरे कार्यक्रम दिए गए हैं। इस तरह से वैश्य बंधुओं में एकता व आत्मीयतिता बनी रहे और विभिन्न कार्यक्रम होते रहें यही इस सम्मेलन का उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि आज मध्य प्रदेश के हर तहसील स्तर पर संगठन है और मध्यप्रदेश की 435 तहसीलों में सक्रिय संगठन का नेटवर्क है। अब उद्देश्य है कि पंचायत स्तर तक वैश्य महासम्लेन का एक मजबूत नेटवर्क हो। श्री गुप्ता ने बताया कि भोपाल में एक पांच मंजिला वैश्य भवन का निर्माण किया जा रहा है। सभी समाज बंधुओं के सहयोग से यह भवन बन रहा है।

इस मौके पर उपस्थित शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन ने कहा कि विधानसभा चुनाव में सभी वैश्य बंधुओं की एकजुटता देखने को मिली। उन्होंने सभी वैश्य बंधुओं का धन्यवाद किया। श्री जैन ने कहा कि वह शिवपुरी के विकास के लिए सतत सक्रिय हैं। आप सभी वैश्य बंधु मेरा साथ दें। इस मौके पर वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री भारत अग्रवाल ने कहा कि अभी हाल ही में वैश्य बंधुओं की एकजुटता का परिणाम इस साल के विधानसभा चुनाव में दिखा है और हमारे वैश्य समाज से देवेंद्र जी विधायक बने हैं। भरत अग्रवाल ने समाज बंधुओं से इसी तरह की एकजुटता की अपील की। इस मौके पर संभागीय अध्यक्ष देवेंद्र जैन खतौरा ने भी संगठन की रूपरेखा रखी और किस तरह से संगठन पूरे संभाग और जिला स्तर पर काम कर रहा है इसके बारे में पूरी जानकारी जिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए दी।

इस मौके पर समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सामाजिक बंधुओं को सम्मानित किया गया। वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारियों द्वारा शिवपुरी विधानसभा से निर्वाचित होने पर विधायक देवेंद्र जी जैन पत्ते वालों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण सिंघई अजीत जैन जिला अध्यक्ष शिवपुरी ने दिया। कार्यक्रम का संचालन तरुण अग्रवाल द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन जिला महामंत्री कमलेश बंसल द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में वैश्य महासम्मेलन के इस कार्यक्रम में लवलेश जैन चीनू युवा इकाई जिला अध्यक्ष, दुर्गेश गुप्ता युवा इकाई संभाग प्रभारी, सुभाष खंडेलवाल जिला प्रभारी शिवपुरी, ज्योति अनिल ड़ेंगरे महिला इकाई संभागीय अध्यक्ष, रेणु अग्रवाल महिला इकाई संभागीय महामंत्री, रेखा अग्रवाल महिला इकाई जिला अध्यक्ष, शिवपुरी, अजय गुप्ता युवा इकाई जिला प्रभारी, राजेंद्र गुप्ता कार्यकारी जिला अध्यक्ष, सूरज जैन संगठन मंत्री, कमलेश बंसल जिला महामंत्री, हिमांशु अग्रवाल जिला महामंत्री, चौधरी अतुल कुमार जैन तंबाकू वाले जिला उपाध्यक्ष, रंजीत गुप्ता संभागीय मीडिया प्रभारी, तरुण अग्रवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,रमन अग्रवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजीव जैन जिला सूचना मंत्री, अनूप गोयल जिला उपाध्यक्ष, चिराग जैन युवा इकाई महामंत्री, बबीता अग्रवाल, तरुना नीखरा, सहित शिवपुरी जिले की तहसीलों पोहरी, बैराड़, नरवर, करेरा, पिछोर, रन्नौद, बदरवास, से आए हुए तहसील अध्यक्ष एवं तहसील पदाधिकारी सहित अनेक वैश्य बंधु शामिल हुए।

हिंदुस्थान समाचार/ रंजीत गुप्ता