शिवपुरी : फोरलेन हाईवे पर प्याज से भरा ट्रक पलटा, आग लगी, ट्रक और क्लीनर जिंदा जले

 


- ट्रक पलटने से उसमें आग लग गई और ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया

- आग लगती ट्रक पलटा, ड्राइवर और क्लीनर को बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिला, दोनों जिंदा जले

शिवपुरी, 29 अक्टूबर (हि.स.)। शिवपुरी जिले के आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन पर खूबत घाटी के पास एक ट्रक के अचानक पलट जाने और उसमें आग लगने से उसमें सवार ट्रक ड्राइवर और क्लीनर की मौत हो गई । ट्रक पलटने से उसमें आग लग गई और ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया। ट्रक में प्याज भरा हुआ था जो कर्नाटक से हरियाणा जा रहा था।

ट्रक पलटा तो ड्राइवर और क्लीनर को बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिला-

शिवपुरी में खूबत घाटी पर हुए इस हादसे में ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को गाड़ी से बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिल पाया। दोनों इसी वाहन में जिंदा जल गए। बताया जा रहा है कि ट्रक प्याज लेकर कर्नाटक के बीजापुर से हरियाणा के फरीदाबाद जा रहा था तभी इस ट्रक का टायर फट गया और अचानक पलट गया। इसमें ड्राइवर रिजवान अंसारी (32) और क्लीनर मोनू बड़क (32) केबिन में फंस गए। दोनों घायल हो गए थे। वे बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे, तभी आग भभक गई।

आग लगने से शव बुरी तरह जले-

ट्रक पलट जाने के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची दो फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। दोनों के शव बुरी तरह जल गए। पुलिस ने शवों को निकालकर एसडीईआरएफ और क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया। पुलिस ने बताया ट्रक राजस्थान के मांगेराम का था। रिजवान हरियाणा के मेवात और मोनू बड़क छत्तीसगढ़ का रहने वाला था। पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को हाईवे से हटवाया और ट्रैफिक को खुलवाया। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत गुप्ता