शिवपुरी: आबकारी विभाग की जहरीली शराब के विरुद्ध कार्यवाही, दो आरोपी जेल भेजे
शिवपुरी, 28 फरवरी (हि.स.)। शिवपुरी जिले में अवैध मदिरा कारोबार की रोकथाम के लिए आबकारी विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जहरीली शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में कोलारस क्षेत्रांतर्गत मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम हरिपुर में दबिश दी गई।
कोलारस वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक तीर्थराज भारद्वाज ने बताया कि इस अभियान में आरोपी प्रेमनारायण के कब्जे से 60 लीटर मानव उपभोग हेतु अनुपयुक्त हाथ भट्टी मंदिरा ज़ब्त कर आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) व 49(क)का प्रकरण दर्ज किया गया तथा रेशम माता मंदिर के पुल से आरोपी गोपाल के कब्जे से 5 लीटर जहरीली हाथ भट्टी मदिरा जब्त कर म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) व 49 (क) का प्रकरण दर्ज किया गया। उक्त दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां न्यायालय के आदेश से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही में वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक तीर्थराज भारद्वाज, आरक्षक सतीश जयंत, भूपसिंह धाकड़, डोंगर सिंह राठौर व रितिक धाकड़ का सराहनीय योगदान रहा।
हिंदुस्थान समाचार/ रंजीत गुप्ता