शिवपुरी एसडीएम होंगे उमेश चंद्र कौरव, तीन एसडीएम बदले गए

 


शिवपुरी, 20 जुलाई (हि.स.)। शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने तीन डिप्टी कलेक्टरों के प्रभार में बदलाव किया गया है जिसमें शिवपुरी एसडीम अनूप श्रीवास्तव को कोलारस का नया एसडीएम बनाया गया है। इसके अलावा कलेक्टेट में पदस्थ प्रभारी डिप्टी कलेक्टर उमेश चंद्र कौरव को शिवपुरी का नया एसडीएम बनाया गया है। पिछोर के एसडीएम को भी बदल दिया गया है पिछोर में शिवदयाल धाकड़ को नया एसडीम बनाया गया है यहां पर पहले जेपी गुप्ता एसडीएम थे अब उन्हें शिवपुरी कलेक्ट्रेट कार्यालय में संयुक्त कलेक्टर बनाया गया है।

शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने अधिकारियों के बीच नए सिरे से कार्य विभाजन किया है जिसमें शिवपुरी एसडीएम के रूप में उमेश चंद कौरव को एसडीएम का प्रभार दिया गया है। शिवपुरी के एसडीम अनूप श्रीवास्तव को कोलारस का एसडीएम बनाया गया है यहां से बृजेंद्र यादव को कलेक्टे्रट कार्यालय में पदस्थ किया गया है। इसी तरह से पिछोर के एसडीएम जेपी गुप्ता को वहां से हटाकर कलेक्ट्रेट में पदस्थ किया गया है जबकि शिवदयाल धाकड़ को पिछोर का एसडीएम बनाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत गुप्ता / राजू विश्वकर्मा