ज्योतिरादित्य सिंधिया ने साधा तृणमूल पर निशाना, कहा-उत्तर प्रदेश, बिहार से होते हुए गंगा कहाँ जाती है, उनका समय भी निकट है
शिवपुरी, 10 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री एवं गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को शिवपुरी में जनसंपर्क के साथ दिन की शुरुआत करते हुए फिर क्षेत्र में चल रही एसआईआर प्रक्रिया की समीक्षा की और इस कार्य में लगे पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि संगठन किसी संस्था का जीव होता है और इन्हीं कार्यकर्ताओं के बल पर आज भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनैतिक संगठन बना है।
एसआईआर पर कांग्रेस और टीएमसी के दोहरे मापदंड उजागर
इस दौरान एसआईआर प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर केंद्रीय मंत्री ने तीखा हमला करते हुए कहा कि जब चुनाव आयोग की प्रक्रियाओं के आधार पर भारतीय जनता पार्टी जीतती है, तो विपक्ष उसे गलत ठहराने का प्रयास करता है, लेकिन जब वही प्रक्रिया उन्हें जीत दिलाती है, तब वही प्रक्रिया लोकतांत्रिक और निष्पक्ष बन जाती है।
तृणमूल कांग्रेस पर कटाक्ष, कहा- उनका समय भी निकट है
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एसआईआर कोई नई प्रक्रिया नहीं है और यह पहले भी लागू होती रही है। सत्य और संविधान के मार्ग पर चलने वाली सरकारों को ऐसी पारदर्शी प्रक्रियाओं से डरने की आवश्यकता नहीं होती। वहीं तृणमूल कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि हाल ही पश्चिम बंगाल में प्रदर्शन हुए लेकिन सबको पता है उत्तर प्रदेश, बिहार से होते हुए गंगा कहाँ जाती है। उनका समय भी निकट है।
एसआईआर के बाद शिवपुरी जिले में 12.40 लाख से अधिक मतदाता-
बैठक में जानकारी दी गई कि एसआईआर प्रक्रिया के बाद शिवपुरी जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 12,40,000 से अधिक हो चुकी है। नए वोटर्स के लिए फार्म 6 से संबंधित कार्य निरंतर प्रगति पर है। अपने संबोधन के अंत में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब संगठन, कार्यकर्ता और मतदाता एक-दूसरे से मजबूत रूप से जुड़े रहते हैं, न तभी लोकतंत्र सशक्त बनता है और राष्ट्र प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता है।
हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत गुप्ता