शिवपुरी : जिला चिकित्सालय में गंदगी देख नाराज हुए ऊर्जा मंत्री, आउटसोर्स कंपनी एफआईआर दर्ज हुई
शिवपुरी, 26 सितंबर (हि.स.)। ऊर्जा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर आज रात के समय जिला चिकित्सालय में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे और चिकित्सालय में साफ सफाई का जायजा लिया तब गंदगी देखकर नाराजगी व्यक्त की और तत्काल संबंधित पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
जिला चिकित्सालय शिवपुरी के मेडिकल वार्ड एवं शिशु रोग वार्ड में निरीक्षण के दौरान जब शौचालय में गंदगी देखी। तो सिविल सर्जन से भी इस संबंध में चर्चा की। साफ सफाई व्यवस्था की लिए जिन सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है उनके द्वारा सक्रियता से सही ढंग से काम किया जाए अन्यथा उन्हें काम पर न रखा जाए। इस तरह की गंदगी से संक्रमण की भी संभावना रहती है। अस्पताल में साफ सफाई पर विशेष ध्यान होना चाहिए।
जिला चिकित्सालय में सफाई का ठेका आउटसोर्स कंपनी को दिया गया है जिसमें मै सिग्मा इन्फोटेक रु5 एमपी नगर भोपाल की आउटसोर्स कंपनी द्वारा काम किया जा रहा है परंतु संबंधित द्वारा जिला चिकित्सालय में साफ सफाई पर ध्यान नहीं दिया गया है। इस प्रकार की लापरवाही पर आउटसोर्स कंपनी में मै सिग्मा इन्फोटेक के विरुद्ध धारा 271 272 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत गुप्ता