शिवपुरी: लोक अदालत में पति-पत्नी हुए एक, 947 मामलों का हुआ निराकरण
- नेशनल लोक अदालत में 1558 व्यक्तियों को लाभांवित कर 4 करोड़ से अधिक का अवार्ड पारित
शिवपुरी, 11 मई (हि.स.)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार शनिवार को जिला मुख्यालय एवं तहसील न्यायालयों में नेश्नल लोक अदालत का आयोजन किया गया। नेशनल लोक अदालत में जिले में कुल 29 खण्डपीठों के माध्यम से 947 मामलो का निराकरण हुआ एवं लगभग 1558 से अधिक पक्षकार लाभान्वित हुए। निराकृत मामलों में विचाराधीन मामले 406 एवं प्रिलिटिगेशन स्तर के मामले 541 शामिल थे। उक्त निराकृत प्रकरणों में 40133615 रुपये का अवार्ड पारित किया गया।
जिला मुख्यालय पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के एडीआर भवन में प्रधान जिला न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद सोनी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया।
लोक अदालत में पति पत्नी हुए एक
एक प्रकरण में जिसमें नीतेश विश्वास ने धारा 9 हिन्दू विवाह अधिनयम का प्रकरण अपनी पत्नी पार्वती सिकदर को साथ रखने हेतु लगाया था। जिसमें युवक बदरवास का एवं युवती केरल की थी। उक्त प्रकरण में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद सोनी तथा नेशनल लोक अदालत की खण्डपीठ क्रमांक 01 के पीठासीन अधिकारी जोगिन्दर सिंह प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय शिवपुरी ने उभयपक्ष के मध्य सुलह कराई गई। जिसमें युवक एवं युवती साथ रहने हेतु सहमत हुए। उभयक्ष ने न्यायालय के समक्ष एक-दूसरे को माला पहनाई तथा वे न्यायालय से ही साथ घर गए।
हिन्दुस्थान समाचार/ रंजीत गुप्ता/मुकेश