शिवपुरीः हिंदू सम्मेलनों में अनेकता में एकता का भाव जागरण कर एक सूत्र में पिरोने का आह्वान किया गया

 


शिवपुरी, 28 दिसंबर (हि.स.)। शिवपुरी जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जिले में विराट हिंदू सम्मेलन को आयोजन भी किया जा रहा है। रविवार को जिले में विभिन्न स्थानों पर हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। रविवार को शिवपुरी नगर में राज राजेश्वरी मंदिर पर विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसके अलावा बदरवास के अगरा में, रन्नौद मंडल पिछोर, नरवर के मंडल सुनारी में हिंदू सम्मेलन आयोजित किए गए। इस दौरान राज राजेश्वरी मंदिर पर जो हिंदू सम्मेलन आयोजित हुआ उसमें वक्त के रूप में डॉ गोविंद सिंह, बदरवास अगरा में वक्त के रूप में मनीष उपाध्याय, रन्नौद में वक्ता के रूप में मनु जैन मौजूद रहे।

इन सम्मेलनों में समाज के प्रमुखजनों के अलावा संतगण मौजूद रहे जिनके द्वारा सामाजिक एकता का भाव प्रदर्शित किया। हिंदू सम्मेलन में सनातन संस्कृति पर जोर दिया गया। इस मौके पर अनेकता में एकता का भाव जागरण कर संपूर्ण मानव समाज को एक सूत्र में पिरोने का आह्वान किया।

इन हिंदू सम्मेलन में मुख्य वक्ताओं ने हिंदू एकता पर बल दिया गया। सम्मेलन में समाज की सामूहिक शक्ति के प्रकटीकरण पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में हिंदु समाज के लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में वक्ताओं ने सामाजिक एकजुटता, राष्ट्रहित और सांस्कृतिक संरक्षण जैसे विषयों पर अपने विचार रखे। सम्मेलन के दौरान धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक मुद्दों पर चर्चा की गई, जिससे उपस्थित लोगों में जागरूकता का भाव देखने को मिला। आयोजन स्थल को भगवा ध्वजों और बैनरों से सजाया गया था, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा वातावरण बना रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत गुप्ता