शिवपुरी की घटना पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दिए सख्त कार्यवाही के निर्देश
शिवपुरी, 27 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिवपुरी जिले के ग्राम इंदरगढ़ में नल कनेक्शन को लेकर दो पक्षों में हुए आपसी विवाद में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। घटना में मृतक नारद जाटव के परिजन को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान निधि से चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को घटना स्थल पर पहुँच कर पीड़ित परिवार से मुलाकात के निर्देश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में अशांति फैलाने वाले तत्वों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा। मध्यप्रदेश में क्रूरता एवं अराजकता के लिए कोई स्थान नहीं है।
उल्लेखनीय है कि शिवपुरी जिले के ग्राम इंदरगढ़ में दो पक्षों में हुए विवाद में विष्णु जाटव को गंभीर चोटें आई थीं, जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस द्वारा कार्रवाई में 8 लोगों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। जिसमें 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत गुप्ता