शिवपुरी : दिव्यांग युवती से दुष्‍कर्म करने वाले बाबा भाटी सरकार को गिरफ्तार करने की मांग

 


शिवपुरी, 6 अगस्त (हि.स.)। शिवपुरी जिले में एक दिव्यांग युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले बाबा भाटी सरकार की गिरफ्तारी को लेकर रन्नौद तहसीलदार को ओबीसी जन कल्याण संघ ने ज्ञापन दिया है। इस ज्ञापन के माध्यम से फरार बाबा को गिरफ्तार करने की मांग की गई है। गौरतलब है कि लुकवासा क्षेत्र में भाटी सरकार के नाम से विख्यात रहे बाबा रामकिशोर उर्फ बृजेश शर्मा द्वारा एक दिव्यांग युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर दर्ज होने से पहले ही बाबा फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।

दुष्कर्मी बाबा की गिरफ्तारी की मांग -

शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र की लुकवासा चौकी क्षेत्र के बाबा के द्वारा एक 11वीं कक्षा की छात्रा के साथ मंदिर परिसर में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया था। इसका खुलासा दिव्यांग छात्र के गर्भवती होने के बाद लगा था। पुलिस ने 19 दिन पहले इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली थी। लेकिन बाबा का सुराग अब तक पुलिस नहीं लगा सकी है। इसी को लेकर सोमवार को ओबीसी जन कल्याण संघ ने रन्नौद तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर आरोपी बाबा को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

युवती आठ माह की गर्भवती हुई, तब हुआ खुलासा-

जिले के ग्राम भाटी निवासी एक 19 साल की दिव्यांग युवती ने अपने माता-पिता के साथ लुकवासा पुलिस चौकी में दर्ज कराई शिकायत में बताया था कि वह नवंबर-दिसंबर 2023 में भाटी सरकार हनुमान मंदिर पर सुबह 7 बजे पूजा-अर्चना करने गई थी। उसी समय मंदिर पर महंत रामकिशोर दास उर्फ बृजेश शर्मा (48) ने उसे पकड़ लिया और कमरे के अंदर ले जाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि महंत ने मुझे धमकी दी कि अगर इस मामले में किसी को कुछ बताया तो तुम्हारे पिता को जान से मार दूंगा। जिसके चलते युवती ने किसी को कुछ नहीं बताया। घटना का पता युवती के परिजन को तब चला जब वह 8 माह की गर्भवती हो गई और उसके पेट में तेज दर्द हुआ। युवती के पेट में तेज दर्द हुआ तो परिजन उसे अशोकनगर इलाज लेकर पहुंचे। यहां पर जांच में पता चला कि वह वह 8 माह की गर्भवती हो गई है।

इस इलाके में था बाबा का काफी प्रभाव, अब फरार -

स्थानीय लोगों ने बताया कि भाटी सरकार स्थित मंदिर पर कोविड से पहले बाबा रामकिशोर उर्फ बृजेश शर्मा यहां आया था। इसके बाद इस इलाके में बाबा ने अपना अच्छा प्रभाव जमा लिया था। धार्मिक बातों में उलझा कर बाबा ने इस क्षेत्र में अपना डेरा डाला और धीरे-धीरे अपनी पकड़ बना ली। इस दौरान यहां पर बड़ी संख्या भक्तगण जुटते थे। कई धार्मिक कार्यक्रम भी यहां पर हुए हैं। अब दिव्यांग युवती के द्वारा बाबा के खिलाफ मामला दर्ज कराए जाने के बाद से उक्त बाबा फरार है जिसकी गिरफ्तारी की मांग विभिन्न स्थानों से उठ रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत गुप्ता / राजू विश्वकर्मा