शिवपुरी : कंजरों के डेरों से 6 हजार बल्क लीटर गुड़ लहान सहित हजारों लीटर मदिरा जब्‍त

 


शिवपुरी, 20 मई (हि.स.)। शिवपुरी जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम को लेकर कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में सोमवार को वृत्त करैरा क्षेंत्रातर्गत नीरज त्रिवेदी, विनीत शर्मा, राहुल गुप्ता आबकारी उपनिरीक्षक व आरक्षक जगदीश कुमार, सतीश जयंत, डोंगर सिंह राठौर व रितिक धाकड़ द्वारा ग्राम- छितीपुर में कंजर डेरा पर दबिश दी जाकर कुल-6000 बल्क लीटर गुड़ लहान नष्ट की व 20 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्‍त्त कर मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 34(1), 34(1) एफ के तहत छापामार कार्यवाही में अज्ञात प्रकरण दर्ज किया गया। आबकारी विभाग द्वारा मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत अवैध मदिरा धारण, परिवहन, चौर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार गुप्ता के निर्देशन में लगातार कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत गुप्ता