मंदसौरः शिवना तिरंगा पैदल रैली का आयोजन 13 अगस्त को दोपहर 2 बजे नूतन स्टेडियम से निकाली जायेगी

 


मंदसौर।, 10 अगस्त (हि.स.)। महिला तिरंगा पैदल रैली के संबंध में शनिवार को कलेक्टर अदिति गर्ग, नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी गुर्जर द्वारा सुशासन भवन सभागार में समाजसेवी, सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी को जानकारी देते हुए कहा कि आगामी 13 अगस्त के दिन जनप्रतिनिधियों के माध्यम से विशाल महिला तिरंगा पैदल रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अधिक से अधिक महिलाएं भाग ले। इस तरह के अवसर बहुत कम मिलते हैं। यह विषेश अवसर है।

कलेक्टर ने सभी समाजसेवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, संस्थाओं से आग्रह किया कि अधिक से अधिक महिलाएं इस तिरंगा रैली में शामिल हो। महिला तिरंगा पैदल रैली का आयोजन 13 अगस्त को दोपहर 2 बजे नूतन स्टेडियम से शुभारंभ होगा। रैली नूतन स्टेडियम से प्रारंभ होकर बीपीएल चैराहा, बीपीएल चैराहा से गोल चैराहा, गोल चैराहा से लक्कड़ पीठ, लक्कड़ पीठ से महाराणा प्रताप होकर नूतन स्टेडियम में समापन होगा। तिरंगा रैली में शामिल होने वाली सभी महिलाएं समय पर ध्वज के साथ रैली में शामिल हो। अपनी पारंपरिक वेशभूषाओं को पहने तथा भारतीय संस्कृति को गौरवान्वित करें। इसके साथ ही अगर किसी को तिरंगा की आवश्यकता है, तो वह पोस्ट ऑफिस, जिला पंचायत से भी निर्धारित मूल्य पर खरीद कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया / मुकेश तोमर