कुबेरेश्वरधाम में शिव महापुराण कथा सात मार्च से, श्रद्धालुओं का आना शुरू

 






- कथा के लिए चार दिन पहले ही श्रद्धालुओं ने पंडाल में डेरा जमाया

सीहोर, 04 मार्च (हि.स.)। जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में आगामी सात मार्च से सात दिवसीय रुद्राक्ष महोत्सव शिव महापुराण का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर तैयारियां जारी हैं। प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देशभर के श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। चार दिन पहले ही यहां पर लगाए जा रहे पंडाल में श्रद्धालुओं के आगमन हो गया है।

सोमवार को विठलेश सेवा समिति की ओर से पंडित समीर शुक्ला सहित अन्य टीम ने यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं की व्यवस्था की। इसके अलावा श्रद्धालुओं के भोजन की व्यवस्था के लिए छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्यप्रदेश से करीब 500 से अधिक महिलाएं और पुरुष भी आ चुके हैं।

विठलेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा पंडाल में आस्थावान श्रद्धालुओं का सैलाब कथा शुरू होने से पहले देखते ही बन रहा है। सात दिवसीय शिव महापुराण कथा की शुरुआत सात मार्च से होगी लेकिन सोमवार शाम तक पंडाल की स्थिति यह हो चुकी थी कि यहां आने वाले श्रद्धालु सिर पर कपड़ों का बैग रखकर ऐसे प्रयास कर रहे थे जिससे उन्हें कथास्थल के नजदीक से नजदीक बैठने का मौका मिल सके। काफी लोग पंडाल में देर से पहुंचने पर खुद से ही नाराज थे क्योंकि पंडाल की अग्रिम पंक्ति के स्थान पर पहले ही श्रद्धालु बैठ चुके हैं जबकि देर से आए श्रद्धालु सिर पर कपड़ों का बैग रखकर अपनी जगह संभालने में लगे हुए थे।

शिव महापुराण कथा के पंडाल में अपनी जगह रोक कर बैठे कुछ लोग निश्चिंत दिखाई दे रहे हैं क्योंकि उन्होंने अपनी जगह कथा शुरू होने के पहले से ही संभाल ली थी। ऐसे लोगों ने बाबा को याद करते हुए जमकर भजन कीर्तन किया। वहीं प्रशासन भी यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा नहीं हो, इसका इंतजाम कर रहा है। कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव एवं शिवमहापुराण के दौरान सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। संपूर्ण व्यवस्था प्रभारी सीहोर एसडीएम तन्मय वर्मा को बनाया गया है।

कलेक्टर-एसपी ने किया कुबेरेश्वर धाम में व्यवस्थाओं का निरीक्षण

कुबेरेश्वर धाम में आगामी 07 मार्च से रुद्राक्ष महोत्सव एवं शिव महापुराण कथा में श्रद्धालुओं के आगमन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं प्रशासन द्वारा की जा रही है। व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं एसपी मयंक अवस्थी सोमवार को कुबेरेश्वर धाम में कथा स्थल पर पहुंचे। उन्होंने कथा पंडाल का जायजा लेते हुए श्रद्धालुओं के ठहरने, वाहनों के पार्किंग, पेयजल, साफ-सफाई, भोजन सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

उन्होंने आयोजन स्थल पर बनाए गए पानी के प्याऊ, खोया पाया केंद्र तथा पुलिस सहायता केंद्र का भी निरीक्षण किया। इसके साथ ही बेरिकेटिंग एवं पार्किंग के लिए खेतों का निरीक्षण किया। इस दौरान सहायक कलेक्टर अर्पित गुप्ता, सीईओ आशीष तिवारी, एडिशनल एसपी गीतेश गर्ग, एसडीएम तन्मय वर्मा, सीहोर जनपद पंचायत अध्यक्ष नमिता बघेल सहित अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/प्रभात