काशी-मथुरा की तर्ज पर सीहोर में शिव भक्तों ने खेली महादेव की होली, जमकर उड़ाया अबीर-गुलाल

 




सीहोर, 26 मार्च (हि.स.)। कुबेरेश्वरधाम के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का सानिध्य में शहर में हर साल की तरह इस साल भी होली के दूसरे दिन मंगलवार को महादेव की होली की धूम देखने को मिली। वर्षों से चली आ रही नवाबी होली की जड़ों को समाप्त करने के लिए हजारों की संख्या में देश के कोने-कोने से आए आस्थावन श्रद्धालुओं ने काशी-मथुरा की तर्ज पर पूरे उत्साह के साथ होली खेली और अबीर-गुलाल के उड़ते बादलों से अंबर रंगीन हो गया और सड़कों पर गुलाल जमा रहा। देश में सनातन धर्म को जन-जन तक पहुंचाने वाले पंडित प्रदीप मिश्रा के संदेश के बाद एक बार फिर से होली का उत्साह देखने को मिला और शहर के महादेव मंदिरों में जमकर होली खेली। अब आगामी 29 मार्च को आष्टा में होली का पर्व आस्था और उत्साह के साथ मनाया जाएगा।

विठलेश सेवा समिति नगर इकाई द्वारा मंगलवार को महादेव की होली के लिए शहर के मुकेरी लाइन स्थित कार्नर पर करीब 40 फीट लबाई का मंच बनाया गया था, इस मौके पर चल समारोह में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए हजारों की संख्या में इलाइची की ठडांई की बोतल का इंतजाम के अलावा एक क्विंटल गुलाब के फूलों की पंखडी, अबीर और गुलाल का इंतजाम किया गया। वहीं शहर के नगर पालिका के समीपस्थ चमत्कालेश्वर महादेव मंदिर पर दूध की ठडांई के अलावा छावनी स्थित श्री सिद्ध हनुमान मंदिर और नव ज्योति संगठन के सहयोग से नाश्ते का इंतजाम किया गया था।

विठलेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि मंगलवार की सुबह हर साल की तरह इस साल भी नदी चौराहा नगर पालिका परिसर स्थित चमत्कालेश्वर महादेव मंदिर से महादेव की होली का जुलूस नगर में धूमधाम से ढोल-नगाडों एवं डीजे की धुनों के मध्य निकाला गया। भव्य चल समारोह में शिव भक्त नाचते-गाते एवं रंग-गुलाल उड़ाते चल रहे थे।

भगवान शिव का केसरिया जल अर्पित कर किया शुभारंभ

सुबह चमत्कालेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचे पंडित प्रदीप मिश्रा ने सैकड़ों भक्तों के मध्य भगवान शिव को चंदन और केसर से युक्त एक लोटा जल अर्पित किया और उसके पश्चात नगर के अनेक शिव मंदिर पहुंचे। इसके बाद महादेव की होली का भव्य जुलूस शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए तहसील चौराहे स्थित महादेव मंदिर पहुंचा। जुलूस के दौरान हुरियारे डीजे, ढोल-नगाड़ों और बैंड बाजों की थाप पर नाचते गाते चल रहे थे।

आधुनिक मशीनों से उड़ाया अबीर और गुलाल

विठलेश सेवा समिति के व्यवस्थापक समीर शुक्ला द्वारा महादेव की होली के लिए वाहनों पर चार से अधिक आधुनिक मशीनों का इंतजाम किया गया था, करीब दो हजार से अधिक अबीर, गुलाल और फूलों को मशीन में डालकर आस्थावन श्रद्धालुओं पर बरसाया गया। हर तरफ अबीर गुलाल ही उड़ता हुआ दिखाई दिया, बाबा के भक्त अबीर गुलाल में रंगे नजर आए, महिलाओं ने होली के दौरान फूल और गुलाल-अबीर बरसाकर उन्हें होली के रस से सराबोर कर दिया। महादेव की होली में गुलाल और अबीर उड़ाने के लिए मशीन के अलावा, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और जबलपुर के अघोरियों की टीम शामिल हुई है। इसके अलावा झांकियां और झाबुआ आदि के नृत्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। वहीं दो ट्राली संतरे, केले आदि से स्वागत किया गया।

मंदिरों की सुरक्षा जरूरीः प्रदीप मिश्रा

उज्जैन में महाकाल मंदिर में धुलेंडी के दिन हुई आग लगने की घटना को पंडित प्रदीप मिश्रा ने दुखद बतया। उन्होंने कहा कि उज्जैन में जब महाकाल मंदिर में आरती के समय जो घटना हुई है, वह संभवत केमिकल के कारण घटना हुई होगी। प्रदेश के सभी मंदिरों में बाहर से आने वाली सामग्री पर रोक लगाई जानी चाहिए। हर मंदिर की सुरक्षा को लेकर इंतजाम होने चाहिए जो मंदिर की पवित्रता है, उसे कायम रखना चाहिए। बाहर के हर प्रकार के समान पर तत्काल रोक लगनी चाहिए। वहीं जो लोग इस हादसे में घायल है मैं उनके जल्द ठीक होने की बाबा से कामना करता हूं।

आष्टा में 25 हजार से अधिक श्रद्धालु होंगे शामिल

आगामी 29 मार्च को आष्टा में महादेव की होली रंग गुलाल के साथ खेली जाएगी। जिसमें प्रसिद्ध संत पंडित प्रदीप मिश्रा सम्मिलित होंगे। हिन्दू उत्सव समिति ने इस बार महादेव की होली के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। पंडित मिश्रा को विशाल रथ पर सवार किया जाएगा, जिसमें एयरगन आदि आधुनिक मशीनों के द्वारा अबीर और गुलाल बरसाऐंगे, वहीं जुलूस में उज्जैन, झाबुआ आदि के कलाकारों को शामिल किया गया है। वहीं सैकड़ों बोरी अबीर-गुलाल और चार क्विंटल से अधिक फूलों को मशीनों से उड़ाया जाएगा।

हिंदु उत्सव समिति के अध्यक्ष कालू भट्ट ने बताया कि 29 मार्च को सुबह 10 बजे पंडित प्रदीप मिश्रा आएंगे। महादेव की होली का भव्य जुलूस रंग गुलाल के साथ गंज से प्रारंभ होगा। जो सिकंदर बाजार बड़ा बाजार पुरानी सब्जी मंडी पुराना बस स्टैंड अस्पताल चौराहा बुधवारा रोड होता हुआ। कॉलोनी चौराहा पहुचेगा। जहां समापन होगा। इससे पहले नगर के विभिन्न मार्गों पर रंग गुलाल के साथ लगभग 20 हजार लोग साथ रहेंगे। पंडित प्रदीप मिश्रा की भव्य ऐतिहासिक स्वागत भी होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद