वनाचंल के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोडेंगे: डॉ. यादव

 


श्योपुर, 22 अगस्त (हि.स)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को श्योपुर जिले के आदिवासी विकासखण्ड मुख्यालय कराहल के मॉडल स्कूल परिसर कराहल में आयोजित तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस राशि वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, वनाचंल क्षेत्र कराहल-विजयपुर के विकास के लिए कोई कसर नहीं रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि, शीघ्र ही तहसील मुख्यालय कराहल पर विजयपुर में गत 10 अगस्त को की गई घोषणा अनुसार नगर परिषद की स्थापना के साथ ही नवीन भवन का निर्माण कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि, तेंदूपत्ता संग्राहकों को पूर्व में निर्धारित 450 रुपये प्रति मानक बोरा दर को निरंतर रूप से बढ़ाते हुए वर्तमान में 4 हजार रुपये किया गया है। संग्राहकों को दी जाने वाली राशि शुद्ध लाभ का 50 प्रतिशत से बढाकर 75 प्रतिशत की गई है। पिछले 10 सालों में तेंदूपत्ता संग्राहकों को अब तक 2 हजार करोड रुपये की राशि बोनस के रूप में प्रदाय की गई है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लद्यु वनोपज समितियों के प्रबंधको को 500 मानक बोरा संग्रहण पर 14 हजार, 500 से 2 हजार तक तेंदूपत्ता बोरा संग्रहण करने पर 15 हजार रुपये तथा 2 हजार से अधिक बोरा संग्रहण पर 16 हजार रुपये मासिक वेतन प्रदाय किया जाएगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि, कराहल विकासखण्ड मुख्यालय पर शबरी माता मंदिर का निर्माण कराया जाएगा तथा सिलपुरी के पास मगरेठा तथा बांसरैया में स्टॉप डैम के निर्माण कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि निमानिया एवं लहरौनी में 33 केवी विद्युत सबस्टेशन बनाए जाएंगे तथा ककरधा और बुढेरा में माध्यमिक स्कूलों का हाईस्कूल में उन्नयन किया जाएगा। इसी प्रकार गोरस, जाखदा, सिलपुरी, बुखारी हाईस्कूलो का हायर सैकेण्डरी में उन्नयन किया जाएगा। इसी प्रकार भवन विहीन तथा जीर्णशीर्ण विद्यालयों के नवीन भवन भी बनाए जाएंगे। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ऐदल सिंह कंषाना, जिले के प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला, क्षेत्रीय सांसद शिवमंगल सिंह तोमर आदि ने भी संबोधन दिए। इस दौरान आयुक्त ग्वालियर-चंबल मनोज खत्री, आईजी सुशांत कुमार सक्सैना, सीसीएफ सुलिया, जिलाधीश लोकेश कुमार जांगिड, पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन, वनमंडल अधिकारी सामान्य सीएस चौहान, अतिरिक्त जिलाधीश डॉ. एके रोहतगी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा कार्यक्रम के दौरान प्रतीकात्मक रूप से मंच पर तेंदूपत्ता बोनस योजना के तहत हितग्राही मुरारी को 16204 रुपये, गायत्री को 9051 रुपये, दल सिंह को 9015 रूपये, संजू को 8300 रुपये, रामवती बाई को 6730 रुपये, मोहर सिंह को 15629 रूपये, गोलू जाटव को 8515 रूपये, रामदीन आदिवासी को 6535 रुपये, मुन्नो आदिवासी को 5785 रुपये, नवल सिंह को 11887 रुपये, रमलिया बाई को 10155 रुपये की बोनस राशि का वितरण किया गया। इसके साथ ही एकलव्य शिक्षा विकास योजना अंतर्गत सूरज जाटव निवासी सहसराम को 12700 रुपये, पूनम गुर्जर निवासी पहेला को 14440 रुपये एवं सीमा कुशवाह निवासी कानरखेडा को 11600 रुपये की छात्रवृत्ति से लाभान्वित किया गया।

21 करोड़ 28 लाख रुपये के 13 विकास कार्यों का लोकार्पण: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कार्यक्रम के दौरान 21 करोड 28 लाख रुपये की लागत से निर्मित 13 विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया, जिसमें 22 लाख की लागत से निर्मित कार्यालय वन परिक्षेत्राधिकारी बुढेरा, 48-48 लाख की लागत से बुढेरा एवं कराहल में निर्मित लाईन क्वार्टर, 4 करोड़ 5 लाख की लागत से निर्मित गुरनावदा नलजल योजना कार्य, 1 करोड 23 लाख की लागत से निर्मित मठेपुरा नलजल योजना कार्य, 1 करोड की लागत से निर्मित माखनाखेडली नलजल योजना कार्य, 99 लाख की लागत से निर्मित मेहरवानी नलजल योजना कार्य, 40 लाख की लागत से निर्मित बांकुरी नलजल योजना कार्य, 40 लाख की लागत से निर्मित पदमपुरा नलजल योजना कार्य, 69 लाख की लागत से निर्मित इचनाखेडली नलजल योजना कार्य तथा 3.78 करोड-3.78 करोड की लागत से ग्राम बरगवां, गिरधरपुर एवं खिरखिरी में निर्मित उच्चतर माध्यमिक विद्यालयो में 10 अतिरिक्त कक्षों के निर्माण कार्य शामिल है।

16 करोड़ 39 लाख के कार्यों का शिलान्यास: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा इस अवसर पर विजयपुर क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में जिले की 63 ग्राम पंचायतों के 80 ग्रामों में 16 करोड लागत के 188 निर्माण कार्यो का शिलान्यास किया गया, इसके साथ ही 30 लाख रुपये की लागत से श्योपुर शहर के वार्ड क्रमांक 20 स्थित संत श्री रैदास (रेगर) घाट के सौन्दीर्यकरण कार्य तथा 9 लाख रुपये की लागत से श्योपुर में माननीय पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व. चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा स्थापना एवं पेडिस्टल निर्माण कार्य का शिलान्यास भी संपन्न हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा / मुकेश तोमर