श्योपुर: नोनपुरा घाटी में फंसा ट्रॉला, सड़क पर गिरे पाइप, लगा जाम
-जलावर्धन योजना के तहत श्योपुर लाए जा रहे थे पाइप
कराहल, 06 अगस्त (हि.स.)। मंगलवार की दोपहर श्योपुर-शिवपुरी हाइवे पर नोनपुरा घाटी में चढ़ाई करते समय एक ट्रॉलो अनियंत्रित होकर मोड़ पर फंस गया, जिससे ट्रॉले में लदे पाइप भरभराकर सड़क पर आ गिरे। इस घटना के बाद घाटी में जाम लग गया। जाम लगने से श्योपुर से शिवपुरी व ग्वालियर हाइवे मार्ग पर वाहनों की कतारें लग गई।
जानकारी के अनुसार श्योपुर की ओर आ रहा ट्रॉला नोनपुरा घाटी की चढ़ाई करते समय घाटी के मुख्य मोड़ पर पहुंचा तो वह अनियंत्रित हो गया ओर घाटी के मोड़ पर फंस गया। इस दौरान ट्रॉले में लदे पानी के बड़े पाइप भी भरभराकर सड़क पर गिर गए। इस घटना के बाद श्योपुर से शिवपुरी ओर ग्वालियर जाने वाले मार्ग पर जाम लग गया। इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। नोनपुरा घाटी में फंसे ट्रॉले में जलावर्धन योजना के तहत बिछाए जाने वाले पानी के पाइप श्योपुर लाए जा रहे थे। लगभग 2 घंटे तक घाटी में लगे जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइनें लग गई। इस दौरान बस यात्रियों एवं अन्य वाहन चालकों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। दो घंटे बाद मौके पर के्रन मंगवाई गई जो हाइवे पर फंसे ट्रॉले व पाइपों को हटाने में जुटी हुई थी। जाम में फंसे लोगों का कहना था, कि नोनपुरा घाटी में आए दिन कोई न कोई बड़ा वाहन फंस ही जाता है, जिससे इस मार्ग से निकलने वाले अन्य वाहनों व यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद
हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा / नेहा पांडे