श्योपुर: कुएं में गिरा युवक, एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर शव निकाला

 


श्योपुर, 02 जनवरी (हि.स.)।

श्योपुर जिले के कराहल क्षेत्र में गुरुवार देर रात कुएं में गिरे युवक का शव एसडीआरएफ टीम ने एक घंटे के रेस्क्यू के बाद बाहर निकाला। मृतक की पहचान उधमपुर, कराहल निवासी सोनू कुशवाह के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, सोनू कुशवाह मानसिक रूप से विक्षिप्त था। वह गुरुवार रात करीब 10 बजे कुएं में गिर गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद प्रशासन ने तत्काल एसडीआरएफ टीम को मौके पर बुलाया।

एक घंटे के रेस्क्यू के बाद बाहर निकाला

श्योपुर से कराहल पहुंची एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। टीम के प्रभारी राहुल शर्मा ने अभियान का नेतृत्व किया। अंधेरा और कुएं की अधिक गहराई के कारण बचाव कार्य चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन टीम ने लगातार तलाशी अभियान चलाकर शव को कुएं से बाहर निकाला। रेस्क्यू के दौरान वाहन चालक नवदीप शर्मा, सुनील भूरिया, बनवारी लाल, राजेश बाथम, गोपाल सिंह और सरदार सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभी जवानों ने समन्वय और सतर्कता के साथ कार्य किया।

खुले और असुरक्षित कुओं को बंद कराने की मांग

कराहल में युवक की मौत खुले पड़े कुंए में गिरने से हुई है। प्रशासन के निर्देशों के बाद भी खुले पड़े कुओं को बंद नहीं कराया गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में खुले और असुरक्षित कुओं को जल्द से जल्द ढकवाया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत वैष्‍णव