श्योपुर: चुनाव प्रशिक्षण से गैरहाजिर रहने पर 25 अधिकारी—कर्मचारियों को नोटिस जारी

 

श्योपुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। जिलाधीश जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कुमार कन्याल ने मंगलवार काे मतदान अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रशिक्षण से अनुपस्थित 25 शासकीय सेवकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिन में जवाब देने के निर्देश दिए गए है।

जिलाधीश किशोर कुमार कन्याल द्वारा जारी किए गए नोटिस में इसे निर्वाचन कार्य अंतर्गत गंभीर लापरवाही मानते हुए नोटिस दिया गया है कि अधोहस्तारक्षरकर्ता के समक्ष उपस्थित होकर दो दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करें, समयावधि में संतोषजनक जवाब प्रस्तुत नहीं किए जाने पर पर एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी।

इनको जारी किए नोटिस: जिन अधिकारियों, कर्मचारियों को नोटिस दिए गए है, उनमें सहायक यंत्री गृह निर्माण मोहम्मद आमिर, उपयंत्री आरईएस यशपाल सिंह कौरव, मुकेश मीणा उद्यान विभाग, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ढोढर के प्रधानाध्यापक रामकिशन आदिवासी, उमेश कुमार मीणा केन्द्रीय विद्यालय, सहायक ग्रेड-2 नगरपालिका पूरण कुमार शाक्य, सहायक ग्रेड-3 पीएचई शेर सिंह अहिरवार, सचिव जनपद श्योपुर अमर सिंह जाटव, पटवारी बडौदा तहसील अफसर अंसारी, सचिव जनपद श्योपुर बाबूलाल प्रजापति, सचिव जनपद रामविलास मीणा, पटवारी तहसील वीरपुर रवीन्द्र आदिवासी, प्राथमिक शिक्षक राजेन्द्र जाटव, रजमान मोहम्मद, विजय शर्मा, विष्णुशरण शर्मा, लिपिक जिला योजना कार्यालय कृष्णकुमार रघुवंशी, सहायक ग्रेड-3 तहसील बडौदा ताराचंद कुशवाह एवं शिवनारायण शाक्य, सहायक प्रबंधक सेंट्रल बैंक श्योपुर जीताराम जाट, यशवर्धन सिंह कुशवाह बैंक ऑफ इंडिया श्योपुर, उप शाखा प्रबंधक यूनियन बैंक श्योपुर रामनरेश यादव, रोहित सोनी यूको बैंक ढोढर, नमन श्रीवास्तव बैंक ऑफ इंडिया श्योपुर एवं सहज शर्मा शामिल है।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद

हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा