श्योपुरः मानपुर क्षेत्र से कमलेश कंवर महेश जादौन जिला पंचायत निर्वाचित

 


श्योपुर, 02 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में पंचायत उप-निर्वाचन के तहत 29 दिसंबर को हुए मतदान के बाद शुक्रवार को मतगणना पूरी हो गई। इस प्रक्रिया में कमलेश कंवर महेश सिंह जादौन जिला पंचायत सदस्य चुनी गई, जबकि ग्राम पंचायत नागदा में गुड्डीबाई और ग्राम पंचायत बैचाई में बालू आदिवासी को सरपंच चुना गया है।

79 मतों से हुई जिला पंचायत सदस्य की जीत

जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 01 मानपुर क्षेत्र के लिए 67 मतदान केंद्रों की मतगणना पांच राउंड में संपन्न हुई। पांचवें राउंड में कमलेश कंवर महेश जादौन को 3294 मत प्राप्त हुए, जबकि उनके प्रतिद्वंदी हरिमोहन बौद्ध को 3215 मत मिले। अपने प्रतिद्वंदी को 79 मतों से हराकर कमलेश कंवर महेश जादौन ने जीत हांसिल की।

नागदा सरपंच बनी गुड्डी आदिवासी

श्योपुर नजपद पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत नागदा में सरपंच पद के लिए हुई मतगणना के बाद गुड्डी आदिवासी को विजयी घोषित किया गया। उन्हें कुल 707 मत मिले। निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुंदर आदिवासी को 500 मत प्राप्त हुए। गुड्डीबाई ने 207 मतों से जीत हांसिल की।

विजयपुर में बैचाई में बालू आदिवासी बने सरपंच

उप निर्वाचन के तहत ग्राम पंचायत बैचाई में सरपंच पद के चुनाव में बालू आदिवासी ने जीत हांसिल की। उन्हें 428 मत मिले। उनके मुकाबले भूरेलाल आदिवासी को 16 मत और सुरेंद्र आदिवासी को 416 मत प्राप्त हुए। नोटा के पक्ष में 5 मत दर्ज किए गए।

प्रशासन की मौजूदगी में शांतिपूर्ण आयोजित हुई मतगणना

जिलाधीश एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में श्योपुर जिले में मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। सरपंच पद की मतगणना पॉलिटेक्निक कॉलेज श्योपुर एवं विजयपुर में सुबह 8 बजे से शुरू हुई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय जैन ने बताया कि ईवीएम से मतों की गिनती के लिए 14 टेबल लगाए गए थे। पंचायत उप-निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

5 जनवरी को होगी घोषणा

श्योपुर के मानपुर क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्य एवं ग्राम पंचायत नागदा व विजयपुर के बैचाई में सरपंच पद पर जीत दर्ज कराने वाले सभी निर्वाचित पदों के अधिकृत परिणामों की घोषणा 5 जनवरी 2026 को की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत वैष्‍णव