बैंक खाता धारकों को प्रदान किए जाएं बीमा प्रमाण पत्र: जिलाधीश
श्योपुर, १4 फरवरी (हि.स.)। जिलाधीश संजय कुमार ने बुधवार को पीएम जनमन योजना की समीक्षा बैठक में लीड बैंक अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन बैंक खाता धारकों का बैंक की ओर से वार्षिक बीमा किया जाता है। उनको बीमा का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि जन-धन योजना के तहत बैंक खाते खोले जा रहे हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों के बैंक खाते पूर्व से संचालित है। बैंकों की ओर से इन हितग्राहियों के पीएम जीवन सुरक्षा बीमा योजना में 20 रुपए की प्रीमियम पर बीमा किए जाने पर उन्हें प्रमाण पत्र दिए जाएं जिससे विपरीत स्थिति में हितग्राहियां को क्लेम की राशि मिल सके।
कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में मुख्य कार्यपान अधिकारी जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, उप जिलाधीश वायएस तोमर, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण एमपी पिपरैया सहित विभिन्न विभागों केअधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जिलाधीश ने कहा कि पीएम जनमन योजना के तहत चयनित सहरिया बाहुल्य 249 गांवों में परिवारवार और हितग्राहीवार सर्वे कराया गया है। जिसमें जिन लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जाना है उसकी सूची संबंधित विभागों को उपलब्ध करा दी गई है। विभाग के अधिकारी सर्वे के दौरान लक्षित हितग्राहियों को शत-प्रतिशत सेचुरेंशन किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में जानकारी दी गई कि पीएम जनमन योजना के तहत अभी तक 19 हजार 401 आधार कार्ड, 12 हजार 213 जाति प्रमाण पत्र, 78 हजार 498 आयुष्मान कार्ड, 5 हजार 542 राशन कार्ड बनाए गए हैं। पीएम जनमन योजना के तहत प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहतह चिन्हित किए गए 2142 हितग्राहियों में से 1055 हितग्राहियों को अभी तक गैस कनेक्शन दिए गए हैं। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सर्वे में चिन्हित 8 हजार 25 हितग्राहियों में से 4 हजार 79 हितग्राहियों को योजना से जोड़ा गया है। पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना एवं पीएम सुरक्षा बीमा योजना मे चिन्हित सभी 1256 हितग्राहियों को जोड़ा जा चुका है। अटल पेंशन योजना के तहत 1256 हितग्राहियों में से 1130 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत चिन्हित 4360 में से 3846 को जोड़ा गया है। इसके अलावा अभी तक 6917 हितग्राहियों को आवास योजना के तहत लाभ प्रदान किया गया है। साथ ही चिन्हित शेष हितग्राहियों के आवास स्वीकृति की ऑनलाइन प्रक्रिया जारी है। जिलाधीश ने निर्देश दिए कि पीएम जनमन के तहत सर्वे के माध्यम से विभिन्न योजनाओं में पात्रता अनुसार चिन्हित किए गए शत-प्रतिशत हितग्राहियों को लाभ प्रदान करने कि कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। सर्वे अनुसार जिन विभागों में हितग्राही शेष हैं उन्हें लाभ दिया जाए।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश