श्योपुर: श्योपुर में डाले गए 94 वोट, 94 फीसदी रहा मतदान

 


- मतदान दलों ने घर-घर जाकर कराया मतदान

श्योपुर, 29 अप्रैल(हि.स.)। जिलाधीश एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देशन में लोकसभा निर्वाचन के तहत आयोग के निर्देशानुसार श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को होम वोटिंग की प्रक्रिया संपन्न हुई। मतदान दलों द्वारा घर-घर जाकर संपन्न कराई गई वोटिंग प्रक्रिया में लगभग 94 फीसदी मतदान हुआ, कुल 99 वोटर्स में से 94 मतदाताओं द्वारा मतपत्र के माध्यम से मतदान कर लोकतंत्र में भागीदारी की गई।

सहायक निर्वाचन अधिकारी श्योपुर विधानसभा क्षेत्र मनोज गढ़वाल ने बताया कि श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में 85 प्लस के 55 तथा 44 दिव्यांग मतदाताओं द्वारा होम वोटिंग के लिए 12डी फार्म भरकर सहमति प्रदान की गई थी, जिस क्रम में 85 प्लस के 53 मतदाताओं द्वारा तथा 41 दिव्यांग मतदाताओं द्वारा मताधिकार का उपयोग करते हुए वोट डाले गए। श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में 7 मतदान दल द्वारा रूटचार्ट अनुसार घर-घर जाकर वोटिंग प्रक्रिया संपन्न कराई गई। उन्होंने बताया कि शेष मतदाताओं के होम वोटिंग की प्रक्रिया एक मई को फिर से की जाएगी। इस अवसर पर सेक्टर अधिकारी रविन्द्र सिंह तोमर, डॉ. नेहा चौहान आदि अधिकारी एवं मतदान दलों के अधिकारी—कर्मचारी उपस्थित रहें।

विजयपुर में आज होगी होम वोटिंग: विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में आज होम वोटिंग कराई जाएगी तथा शेष रहे मतदाताओं के लिए 2 मई को फिर से होम वोटिंग होगी, विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 85 प्लस के 95 तथा 103 दिव्यांग मतदाताओं द्वारा होम वोटिंग के लिए 12डी फार्म भरकर सहमति प्रदान की गई है। यहां रिजर्व सहित 15 मतदान दल होम वोटिंग के लिए गठित किए गए है।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश