शाजापुर: 27वें राष्ट्रीय युवा उत्सव में अभिषेक शर्मा करेंगे जिले का प्रतिनिधित्व

 


शाजापुर, 11 जनवरी (हि.स.)। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र संगठन नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन 12 से 16 जनवरी 2024 नासिक महाराष्ट्र में किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। नेहरू युवा केन्द्र शाजापुर द्वारा राष्ट्रीय युवा महोत्सव मे भाग लेने हेतु जिले से अभिषेक शर्मा का चयन किया गया है जो राष्ट्रीय स्तर पर शाजापुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

केन्द्र के जिला युवा अधिकारी सागर वाधवानी ने बुधवार को बताया कि इस बार नासिक महाराष्ट्र मे आयोजित होने जा रहे 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का लक्ष्य युवाओं में अपने राष्ट्र के प्रति देश भक्ति का भाव जाग्रत करना है, जो कि नेहरू युवा केंद्र संगठन के माध्यम से आयोजित की जाने वाली कई विधाओं में भाग लेने पर युवाओं को अपने राष्ट्र की विविधता का अध्ययन एवं राष्ट्रहित के निरंतर एवं सर्वांगीण विकास में चिंतन करने के साथ साथ स्वयं का विकास करने को मिलता है। जिसके माध्यम से भारत का विकसित राष्ट्र के रूप में निर्माण हो सके।

वाधवानी ने बताया कि सक्षम युवा सक्षम भारत थीम पर 12 से 16 जनवरी तक देशभर के प्रतिभावान युवा का समागम सरकार आयोजित करने जा रही हैं जहां भारत भर के अलग-अलग राजयों से आए युवा प्रतिभागी अपने जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए फूड फेस्टिवल, समुह नृत्य, गायन, भाषण स्पर्धा आदि विधाओं मे हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा व कला का प्रदर्शन करेंगे।

उन्होंने बताया कि जिले से अभिषेक शर्मा का चयन किया गया है। पूर्व मे भी जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए अभिषेक शर्मा कई बार जिला, संभाग एवं राज्य स्तर के साथ-साथ सेंट्रल जोनल की भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए शाजापुर को गौरवान्वित कर चुके हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/मंगल नाहर

/मुकेश