अनूपपुर: शहडोल लोकसभा से बसपा उम्मीदवार ने जमा किया नामांकन पत्र

 


अनूपपुर, 26 मार्च (हि.स.)। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 शहडोल लोकसभा (अ.ज.जा.) क्षेत्र के लिए नामांकन जमा करने के क्रम में मंगलवार को बसपा उम्मीदवार धनीराम कोल ने अपना नामांकन पत्र जमा कराया। कलेक्ट्रेट अनूपपुर में नामांकन पत्र जमा करने में बसपा स्टार प्रचारक मध्यप्रदेश द्वय खुर्शीद अहमद व केशव वर्मा अनूपपुर अध्यक्ष पवन सोनी साथ रहें।

शहडोल लोकसभा (अ.ज.जा.) क्षेत्र के लिए नामांकन जमा करने के क्रम में होली के अवकाश के बाद मंगलवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र शहडोल के रिटर्निंग ऑफीसर आशीष वशिष्ठ के समक्ष बसपा उम्मीदवार धनीराम कोल ने अपना नामांकन पत्र जमा कराया।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला