सिवनीः एक ही रात में दो चोरी की वारदातों का खुलासा, अंतरराज्यीय दो शातिर चोर गिरफ्तार
सिवनी, 28 दिसंबर(हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में कोतवाली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक ही रात में शहर के दो अलग-अलग स्थानों पर चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी ने रविवार को बताया कि 25 दिसंबर 2025 को शहर में हुई दो चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। पहली घटना में मोहम्मद अरशद निवासी संजय वार्ड सिवनी की बुधवारी बाजार स्थित शंकर मढिया कॉम्प्लेक्स की दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लगभग 6 हजार रुपये चोरी कर लिए थे। इस संबंध में अपराध क्रमांक 1019/2025 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
दूसरी घटना में शम्भू दयाल दीक्षित निवासी परतापुर रोड बायपास सिवनी द्वारा शंकर मढिया मंदिर का ताला तोड़कर दानपेटी से 3500 रुपये चोरी करने एवं पास स्थित दीपक खाद बीज केंद्र का शटर तोड़ने के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिस पर अपराध क्रमांक 1018/2025 पंजीबद्ध किया गया।
घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने विशेष टीम गठित कर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू की। जांच के दौरान 26 दिसंबर की रात रेलवे स्टेशन के पास घूमते मिले संदिग्ध सुनील उर्फ बादशाह शिववंशी एवं परवीन उर्फ रवि मरकाम को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपितों ने दोनों चोरी की वारदातों को स्वीकार किया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी में प्रयुक्त लोहे की रॉड, कटर तथा कुल 9500 रुपये नकद बरामद किए। पूछताछ में आरोपियों ने बुधवारी शराब दुकान में चोरी की तैयारी करने की बात भी स्वीकार की।
गिरफ्तार आरोपित सुनील उर्फ बादशाह शिववंशी निवासी अमरावती (महाराष्ट्र) के विरुद्ध महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश में चोरी, नकबजनी, मारपीट और अन्य कुल 14 प्रकरण दर्ज हैं। वहीं आरोपित परवीन उर्फ रवि मरकाम निवासी पांढुर्ना के खिलाफ भी 6 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं। दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल सिवनी भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया