सिवनीः अवैध रूप से मादक पदार्थ (स्मैक) को बेचने वाले दो आरोपित गिरफतार

 


सिवनी, 20 मार्च(हि.स.)। जिले की कोतवाली पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतंर्गत बारापत्थर क्षेत्र स्थित एक खुले मैदान में दबिश देकर दो आरोपितों के कब्जे से मादक पदार्थ स्मैक 06 ग्राम बरामद किया है। पुलिस ने आरोपितों को बुधवार को जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार की देर रात्रि डालडा फैक्ट्री के सामने बारापत्थर क्षेत्र सिवनी में खुले मैदान में दबिश दी जहां पर एक सफेद रंग की हुन्डई इओन कार खड़ी थी जसमें दो व्यक्ति क्रमशः राहुल पुत्र कन्हैयालाल बघेल निवासी बारापत्थर हाउसिंग बोर्ड कालोनी, मरहाई मातामंदिर के पास सिवनी, एवं दीपक पुत्र कृष्णकुमार बघेल निवासी भैरोगंज परतापुर रोड सिवनी, के कब्जे से पुलिस ने 06 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक बरामद किया।

आगे बताया कि पुलिस ने आरोपितों के विरूद्ध धारा-8/22 एन.डी.पी.एस. एक्ट का होने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। उक्त आरोपितों में से आरोपी राहुल बघेल विरूध्द पूर्व से थाना कोतवाली में अपराध क्र. 1067/14 ज्ञारा-324,307,294 भादवि., अप. क्र.-442/2021 धारा-25,27 आर्म्स एक्ट, अप. क्र.-680/2021 धारा-4 क सट्टा एक्ट, 02/2022 धारा-8-वी, 2721,29 एनडीपीएस. एक्ट के तहत मामले पंजीबध्द है।

पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से स्मैक पाउडर (मादक पदार्थ) 06 ग्राम (कीमती-18000 रूपये), 02 एंड्राइड मोबाइल फ़ोन ,01 हुन्डई इयोन कार बरामद किया है। पुलिस ने आरोपितों को बुधवार को जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से न्यायालय के आदेश उपरांत दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/रवि सनोडिया/मुकेश