सिवनीः कुरई में पर्यटन विभाग की सरकारी भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई गई
सिवनी, 06 दिसम्बर(हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के तहसील कुरई के ग्राम कोहका स्थित पटवारी हल्का क्रमांक 49 में राजस्व विभाग ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पर्यटन विभाग की शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया। यह कार्रवाई खसरा नंबर 66/2 पर किए गए कब्जे को हटाने के लिए की गई थी।
राजस्व विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस प्रकरण में क्रमांक 0007/68 दर्ज किया गया था, जिसके तहत राजस्व अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटवाया और भूमि को पुनः सरकारी कब्जे में लिया। राजस्व विभाग के अनुसार अतिक्रमण मुक्त कराई गई भूमि का कुल क्षेत्रफल 3.28 हेक्टेयर है, जिसका शासकीय मूल्य लगभग 2 करोड़ 24 लाख रुपये आंका गया है। इस कार्रवाई के बाद भूमि पुनः सरकारी एवं पर्यटन गतिविधियों के उपयोग हेतु सुरक्षित हो गई है। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध भविष्य में भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया