सिवनीः कुएं में गिरा बाघ , रेस्क्यू जारी
May 7, 2025, 22:51 IST
सिवनी, 07 मई(हि.स.)। पेंच नेशनल पार्क के छिंदवाडा क्षेत्र आने वाले कुभपानी परिक्षेत्र अंतर्गत बुधवार की शाम को एक बाघ कुएं में गिर गया जिसको निकालने के लिए पेंच पार्क का अमला रेस्क्यू में लगा हुआ है।
इस बात की पुष्टि पेंच नेशनल पार्क के उपसंचालक रजनीश कुमार सिंह (भा.व.से.) ने की है। उपसंचालक ने बताया कि पेंच पार्क का अमला रेस्क्यू कार्य में लगा हुआ है। बाघ सुरक्षित है।
हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया