सिवनीः खेत के कुंए में डूबने से तीन की मौत

 


सिवनी, 05 दिसंबर(हि.स.)। जिले के धूमा थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को धपारा गांव में खेत के कुएं में डूबकर तीन लोगों की मौत हो गई है। जिसकी पुष्टि सिवनी पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने की है।

एसपी ने बताया कि ग्राम धपारा में खेत के कुंए में डूबकर सुभाष (50) पुत्र गंगाराम साहू निवासी मोहगांव संत नगर , अर्पित (13) पुत्र सुभाष साहू और अर्पिता (11) पुत्री सुभाष साहू की मौत हो गई है।

घटना की जानकारी लगते ही पुलिस टीम द्वारा कुंए से मृतको को निकाला गया तथा अग्रिम कार्यवाही करते हुए मृतको के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/रवि सनोडिया