सिवनी: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, तीन की मौत
सिवनी, 20 नवंबर (हि.स.)। जिले में सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां स्टेट हाइवे 44 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया। हादसे में तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी अनुसार घटना सोमवार दोपहर करीब दो बजे सिवनी जिले के छपारा थाना क्षेत्र में की है। यहां सड़क के मेंटेनेस का काम चल रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया। जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में दो सगे भाई थे। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को कब्जे में लेकर छपारा अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश