सिवनीः अंडमान द्वीप समूह से पेंच पार्क आई शेरोन हथनी ने दिया नर शावक को जन्म

 

सिवनी, 27 सितम्बर(हि.स.)। पेंच टाइगर रिजर्व में बड़े हर्ष का विषय है कि, पेंच में कार्यरत हथिनी शेरोन ने शुक्रवार की प्रातः एक नर शावक को जन्म दिया है।

पेंच टाईगर रिजर्व के उपसंचालक रजनीश सिंह (भा.व.से.) ने हिस को बताया कि पेंच टाईगर रिजर्व में शेरोन हथनी वर्ष 2009 में अंडमान द्वीप समूह से लाई गई थी। नवजात एवं मॉ दोनों स्वस्थ हैं। वरिष्ठ वन्यप्राणी चिकित्सक डॉ अखिलेश मिश्रा एवं शेरोन के महावत एवं चारा कटर मां एवं नवजात का पूरा ध्यान रख रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया