सिवनीः पंचायत उप निर्वाचन 2025 (उत्तरार्द्ध) का कार्यक्रम घोषित
सिवनी, 05 दिसम्बर(हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी में राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को पंचायतों के उप निर्वाचन वर्ष 2025 (उत्तरार्द्ध) का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके तहत नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने और मतदान से जुड़े सभी चरण तय कर दिए गए हैं।
मुख्य तिथियाँ
8 दिसम्बर, सुबह 10रू30 बजे दृ निर्वाचन सूची का प्रकाशन, नामांकन पत्र प्राप्ति प्रारंभ
(मतदान केंद्रों की सूची व आरक्षण सूचना भी जारी)
15 दिसम्बर, दोपहर 3 बजे तक दृ नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति
16 दिसम्बर दृ नामांकन पत्रों की जांच
18 दिसम्बर, दोपहर 3 बजे तक दृ नाम वापसी
(इसके बाद प्रतीक चिन्हों का आवंटन)
मतदान व मतगणना
29 दिसम्बर, प्रातः 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान
मतदान उपरांत मतगणना मतदान केंद्रों पर ही संपन्न
कुल रिक्त पद
उप निर्वाचन में कुल 24 पंच और 3 सरपंच पदों पर चुनाव होगा।
जनपद-वार रिक्त पद
सिवनी - पंच 05, सरपंच 01
कुरई - सरपंच 02, पंच 02
बरघाट - पंच 04
छपारा’-पंच 04
लखनादौन - पंच 03
केवलारी -पंच 04
धनौरा - पंच 02
हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया