सिवनीः पेंच टाइगर रिजर्व की बाघिन PN-224 का सैटेलाइट कॉलर झाड़ी में फंसा, स्टाफ ने कॉलर बरामद किया, बाघिन पूरी तरह सुरक्षित
सिवनी, 06 दिसंबर(हि.स.)। विश्वविख्यात पेंच टाइगर रिजर्व (सिवनी) की बाघिन PN-224 का सैटेलाइट कॉलर जंगल में गिरा हुआ मिला है, जबकि बाघिन पूर्णतः सुरक्षित और स्वस्थ अवस्था में विचरण करती दिखाई दी है।
पेंच टाईगर रिजर्व के उपसंचालक रजनीश कुमार सिंह ने शनिवार की देर शाम को हिस को बताया कि शुक्रवार को सुबह लगभग 10:15 बजे करीब 3 वर्षीया बाघिन PN-224 को सैटेलाइट कॉलर पहनाया गया था, जिसकी लोकेशन नियमित रूप से ट्रैक की जा रही थी।
शनिवार को प्राप्त सिग्नल के आधार पर जब ट्रैकिंग टीम मौके पर पहुँची तो पता चला कि कॉलर संभवतः किसी झाड़ी में फंसने से बाघिन के गले से निकलकर पेंच के रूखड़ बफ़र क्षेत्र में गिर गया।
ट्रैकिंग स्टाफ को कॉलर वहीं जंगल में मिला और उसके नज़दीक ही बाघिन PN-224 को स्वस्थ हालत में सामान्य रूप से घूमते हुए देखा गया।
उपसंचालक ने बताया कि यह बाघिन राजस्थान भेजे जाने हेतु चयनित की गई है।
आगामी दिनों में बाघिन को दोबारा कॉलर लगाने का प्रयास किया जाएगा, ताकि स्थानांतरण प्रक्रिया सुरक्षित और वैज्ञानिक रूप से पूरी की जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया