सिवनीः प्रायवेट बस संचालकों में बढ़ी चिंता, राज्य परिवहन निगम पुनः शुरू करने की तैयारी

 


सिवनी, 15 जनवरी(हि.स.)। मध्य प्रदेश मोटरयान नियम 1984 में प्रस्तावित संशोधन तथा राज्य परिवहन निगम को पुनः प्रारंभ किए जाने की संभावना को लेकर प्रायवेट बस संचालकों में चिंता बढ़ गई है। इस संबंध में सिवनी जिला प्रायवेट बस ऑपरेटर एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक गुरूवार को अभिनंदन रेस्टारेंट में आयोजित की गई।

बैठक में बताया गया कि राज्य सरकार मोटरयान अधिनियम 1988 (अधिनियम क्रमांक 59) की धारा 67, 68, 70, 72, 73, 96, 107(1), 107 एवं 111 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए मध्यप्रदेश मोटरयान नियम 1984 में संशोधन का प्रारूप तैयार कर रही है। इस प्रारूप पर राजपत्र में प्रकाशन के 80 दिवस पश्चात विचार किया जाएगा।

एसोसिएशन के अध्यक्ष तेजबली सिंह ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रायवेट बस संचालकों को पांच वर्षों के लिए बस संचालन के परमिट जारी किए गए हैं। वहीं हाल ही में प्रकाशित मध्यप्रदेश राजपत्र में राज्य परिवहन निगम की बसें पुनः प्रारंभ किए जाने का उल्लेख सामने आया है, जिससे निजी बस संचालकों की चिंता स्वाभाविक रूप से बढ़ गई है।

उन्होंने कहा कि जिले में बस व्यवसाय से लगभग 10 हजार लोग प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं। यदि प्रायवेट बसों का संचालन प्रभावित होता है या बंद किया जाता है, तो इतने लोगों के समक्ष बेरोजगारी का संकट खड़ा हो सकता है। इसी कारण एसोसिएशन प्रदेश स्तर पर इस निर्णय पर रोक लगाने के प्रयास कर रहा है तथा आवश्यकता पड़ने पर न्यायालय की शरण लेने पर भी विचार किया जा रहा है।

बैठक में चंद्रभान सिंह ठाकुर, पुष्पेंद्र सिंह, संजय नागपुरे, रामायण सिंह सनोडिया, सुभाष गनवानी, नीलेश साहू, इब्राहिम खान, रज्जू ठाकुर, पवन दिवाकर सहित अनेक बस संचालक उपस्थित रहे। सभी ने शीघ्र ही एक और बैठक आयोजित कर आगे की रणनीति तय करने पर सहमति व्यक्त की।

हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया