सिवनीः व्यापारी के साथ हुई 24 लाख की लूट के आरोपित 24 घंटे में गिरफ्तार

 


सिवनी, 01 अप्रैल(हि.स.)। सिवनी पुलिस ने कुरई थाना क्षेत्र अंतर्गत व्यापारिक प्रतिस्पर्धा के चलते जानलेवा हमला एवं लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस मामले में सहयोगी एक अन्य फरार आरोपित की तलाश पुलिस कर रही है।

पुलिस कंट्रोल रूम सिवनी में मंगलवार की दोपहर को आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता ने बताया कि 31 मार्च 25 को नारायण (23) पुत्र गणेश सोनी निवासी ग्राम खवासा थाना कुरई ने कुरई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी ग्राम कुरई बाजार चौक में सौरभ ज्वेलर्स के नाम से सोने चांदी की दुकान है 30 मार्च 25 को जेवरातों से भरा बैग कंधे में टांग कर वह अपने घर खवासा के लिये रवाना हुआ था इसी दौरान शाम 7 बजे रिड्डी टेक तिराहा के आगे पहुंचा जहां पर एक सफेद रंग की कार पीछे से आकर टक्कर मार दी और आगे जाकर खड़ी हो गई। जिससे उसका संतुलन बिगडने से मोटर साईकल सहित सडक पर गिर गया इसी दौरान एक मोटर सायकल पर सवार दो व्यक्ति आये और उसके पास रखे सोने चांदी के जेवरातों से भरा बैग छीनने लगे तो उसनेे जोर से अपने आभूषण रखे बैग को पकड लिया तभी उनमें से एक व्यक्ति ने उसकेे कंधे पर एक डण्डा मारकर बैग को छीन लिया और मौके से फरार हो गए। जिसमें करीब 24 लाख रूपये के गहने जिसे आरोपित लूटकर ले गये है जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के विरूद्ध धारा 309(4),309 (6) बी.एन.एस. का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया।

पुलिस टीम बनाकर अज्ञात आरोपियों की तलाश की गई जो तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस द्वारा अंधरगांव के संजीत सोनी उसके भाई संदीप सोनी से वैज्ञानिक तरीके एवं हिकमत अमली से पूछताछ करने पर आरोपित संदीप सोनी एवं संजीत सोनी ने कबूल किये कि 30 मार्च 2025 को दोनो भाई ने अपने मामा विकास सोनी के साथ मिलकर सौरभ ज्वेलर्स वाले नारायण सोनी निवासी खवासा को लूटने की योजना बनाई थी। शाम 6.30 बजे जब नारायण सोनी अपनी दुकान बंद कर बेग में सोने चांदी के आभूषण लेकर कुरई से निकला तो संदीप सोनी सफेद रंग की कार लेकर और संजीत सोनी, विकास सोनी मोटर साईकल से पीछे -पीछे कुरई से पीछा करते निकले रास्ते में रिड्डी तिराहा के आगे नेशनल हाईवे सिवनी से नागपुर जाने वाली रोड में सूनसान रोड देखकर संदीप सोनी ने अपनी कार से नारायण सोनी की मोटर सायकल में पीछे से टक्कर मार दिया जिससे नारायण सोनी मोटर साईकिल सहित नीचे जमीन पर गिर गया और संदीप ने अपनी कार नारायण की मोटर साईकल के आगे ले जाकर खड़ी कर दिया और डंडे से हमला कर बैग को छीन लिया। घटना कारित करने के बाद संजीत सोनी, विकास सोनी सोने चांदी से भरे बैग को लेकर मोटर सायकल से अपनी हरदुली जिला भण्डारा महाराष्ट्र में स्थित संजीत की सोने चांदी की दुकान में ले जाकर छिपा कर रख दिये थे।

पुलिस टीम ने आरोपित संदीप के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक कार एवं संजीत के कब्जे से लूटा गए सोने चांदी के जेवरात करीबन 24 लाख रूपये के जब्त किये है। घटना में शामिल दो आरोपित संजीत एवं संदीप सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार है वही सहयोगी एक आरोपित विकास सोनी फरार है। जिसकी तलाश सिवनी पुलिस कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया