सिवनी पंचायत उप निर्वाचन 2025: 29 दिसंबर को तीन ग्राम पंचायतों में होगा मतदान, सार्वजनिक अवकाश घोषित
सिवनी, 26 दिसंबर(हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में पंचायत उप निर्वाचन 2025 के तहत सिवनी जिले के ग्राम लुंगसा एवं पाटन के सरपंच तथा फुलारा के पंच के लिये आगामी 29 दिसंबर 2025 (सोमवार) को मतदान होगा।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सी एल चनाप ने शुक्रवार को हिस को बताया कि पंचायत उप निर्वाचन 2025 अंतर्गत आगामी 29 दिसंबर को सिवनी जनपद के ग्राम लुंगसा तथा कुरई जनपद के ग्राम पाटन में सरपंच पद तथा सिवनी जनपद के ग्राम फुलारा के वार्ड क्रमांक 15 में पंच पद के लिये प्रातः 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा।
ग्राम लुंगसा के सरपंच पद के लिये मतदान केंद्र क्रमशः323, 324 एवं 325 में 913 पुरुष तथा 928 महिला मतदाता सहित कुल 1841 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इसी तरह ग्राम पाटन में मतदान केंद्र क्रमशः99, 100 एवं 101 में 812 पुरुष तथा 821 महिला सहित कुल 1633 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। वही फुलारा में मतदान केंद्र क्रमांक 139 में 57 पुरूष एवं 57 महिला मतदाता सहित कुल 114 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
सार्वजनिक अवकाश घोषित
पंचायत उप निर्वाचन वर्ष 2025 (उत्तरार्द्ध) के अंतर्गत जिन ग्राम पंचायतों में मतदान होना है, वहाँ 29 दिसंबर 2025 को एक दिवसीय सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार राठौर द्वारा जारी आदेश के अनुसार विकासखंड सिवनी की ग्राम पंचायत लुंगसा, ग्राम पंचायत फुलारा (वार्ड क्रमांक 15) तथा विकासखंड कुरई की ग्राम पंचायत पाटन में निवासरत शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं शासकीय निगमों के अधिकारी-कर्मचारियों के लिए यह अवकाश प्रभावशील रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया