सिवनीः जंगलवालों की नज़र से जंगल श्रृंखला का नया पोस्टर जारी
सिवनी, 04 दिसंबर(हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में विश्वविख्यात पेंच टाईगर रिजर्व में #junglewallaspeaks श्रृंखला के तहत Jungle, from the eyes of Junglewallahs का अगला पोस्टर जारी किया गया है। यह आकर्षक पोस्टर गुरूवार को फारेस्टर राज्जन कुमार मालवीया द्वारा क्लिक की गई मनमोहक वन्यजीव छवि पर आधारित है।
इस श्रृंखला का उद्देश्य जंगल को उन लोगों की नज़र से दिखाना है, जो रोज़ाना जंगल के बीच रहते हैं, उसे समझते हैं और उसकी रक्षा में लगे रहते हैं। जंगल की सुंदरता और वन कर्मियों के अनुभवों को जनता तक पहुँचाना है। पोस्टर में मध्यप्रदेश के प्रमुख वन क्षेत्रों — पेंच, कान्हा, बांधवगढ़, सतपुड़ा सहित भारत के विविध वन्य क्षेत्रों की सुंदरता और जैव विविधता का प्रभावशाली चित्रण है। यह पहल वन्यजीव संरक्षण, इको-टूरिज्म और जंगलवालों के वास्तविक अनुभवों को नई पहचान दे रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया