सिवनीः भारतीय डाक ने किया विशेष आवरण व विरुपण मुहर का अनावरण

 


सिवनी, 19 दिसंबर(हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पायली को राष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए भारतीय डाक विभाग द्वारा विशेष आवरण एवं विरुपण मुहर का अनावरण किया गया। यह कार्यक्रम शुक्रवार को प्रधान डाकघर सिवनी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अधीक्षक डाकघर, बालाघाट संभाग वाय. एल. धनेन्द्र ने की।

अधीक्षक डाकघर, बालाघाट संभाग वाय. एल. धनेन्द्र ने हिस को बताया कि यह सिवनी जिले का पहला पर्यटन स्थल है, जिसे विशेष आवरण एवं विरुपण मुहर के माध्यम से फिलाटेली के क्षेत्र में स्थान मिला है। उन्होंने बताया कि विशेष आवरण के अग्र भाग में नर्मदा नदी पर स्थित बरगी बांध के जलाशय क्षेत्र का विहंगम दृश्य दर्शाया गया है, जबकि पिछले भाग में पायली पर्यटन स्थल का संक्षिप्त परिचय अंकित है। पायली में स्थित विशाल झील एवं उसके टापू समुद्र जैसा आभास कराते हैं। साथ ही, ब्रिटिश शासनकाल का ऐतिहासिक विश्राम गृह आज भी इस क्षेत्र की शोभा बढ़ा रहा है।

यह विशेष आवरण सीमित संख्या में मुद्रित किया गया है और शुक्रवार, 19 दिसंबर 2025 की विशेष विरुपण मुहर से विरुपित कर विक्रय हेतु उपलब्ध कराया जा रहा है। कार्यक्रम के बाद यह विशेष आवरण प्रधान डाकघर सिवनी एवं बालाघाट के काउंटरों पर उपलब्ध रहेगा। एक विशेष आवरण का मूल्य डाक टिकट सहित मात्र 25 रुपये रखा गया है। अधीक्षक ने फिलाटेली में रुचि रखने वाले नागरिकों से आग्रह किया कि वे शीघ्र अपना ऑर्डर बुक करें, क्योंकि भविष्य में इस अवसर पर पुनः विशेष आवरण जारी नहीं किया जाएगा।

कार्यक्रम में सहायक अधीक्षक डाकघर, प्रभारी सहायक अधीक्षक डाकघर, डाकपाल ,सहायक प्रधान डाकपाल ,कार्यालय सहायक सहित अन्य डाक कर्मचारी एवं नागरिकगण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया