सिवनीः अवैध हथियार रखने वालों पर कार्यवाही, मामला दर्ज
सिवनी, 26 अक्टूबर(हि.स.)। जिले की कोतवाली पुलिस ने दशहरा एवं चल समारोह के दौरान अवैध हथियार रखने वाले चार लोगों के विरूद्ध अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध करते हुए आयुध अधिनियम के तहत कार्यवाही की है। इस बात की जानकारी कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी ने गुरुवार को दी।
उन्होंने बताया कि बुधवार की रात दशहरा एवं चल समारोह के दौरान शहर सिवनी के विभिन्न क्षेत्रों में राकेश(22) पुत्र छिदामी यादव , संदीप (25) भूरा उइके , पवन (27) रामप्रसाद यादव और आकाश उर्फ कौआ (25) पुत्र स्व.कन्हैया लाल बघेल अवैध हथियार रखे हुए थे जिनके कब्जे से कोतवाली पुलिस की टीम ने अवैध हथियार बरामद करते हुए धारा 25 आयुध अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। सतीश तिवारी ने बताया कि आरोपितों के कब्जे से लोहे की धारधार बकानुमा चाकू 02 नग, लोहे की धारदार बटनदार चाकू 01 नग और लोहे की धारदार तलवार 01 नग जब्त की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/रवि सनोडिया/मुकेश