सिवनीः गाँजा तस्करों पर कोतवाली पुलिस का दोहरा प्रहार, तीन आरोपियों से आठ किलो गाँजा जब्त
सिवनी, 28 दिसंबर(हि.स.)। जिले की कोतवाली पुलिस ने गांजा तस्करों पर कार्यवाही करते हुए तीन आरोपितों के कब्जे से 08 किलो मादक पदार्थ गांजा दो मोबाइल एवं दो मोटरसाइकिल जब्त की हैं। जिन्हें गुरूवार को जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी ने हिस को बताया कि मुखबिर की सूचना पर बुधवार को कोतवाली पुलिस की टीम ने जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पलारी से मरझोर ग्राम से सिवनी आने वाली रोड पर दबिश दी जहां पर मोटरसाइकिल पर आ रहे संदेही व्यक्ति को पुलिस टीम ने घेराबंदी कर रोका। तलाशी लेने पर राजा उर्फ राजा पलारी (47) निवासी ग्राम पलारी थाना लखनवाडा के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा तीन किलो बरामद किया गया । पुलिस ने आरोपित राजा के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की।
इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर गठित पुलिस टीम ने जिला मुख्यालय से नागपुर जाने वाले मार्ग पर नागपुर रोड थोक सब्जी मंडी के आगे जोड़ा फुल के पास एक पल्सर बाईक पर सवार अजय उर्फ अज्जू(22) निवासी आजाद वार्ड सिवनी एवं अंकित (26) पुत्र मायाराम मिश्रा निवासी कवार्ड के पीछे टपरा मोहल्ला भगत सिंह वार्ड सिवनी के कब्जे से 5 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया।
पुलिस ने दोनों आरोपितों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया जिन्हें गुरूवार को जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में जानकारी मिली कि उक्त आरोपीगण पूर्व से गांजा बिक्री में संलिप्त रहे हैं। आरोपी राजा बघेल उर्फ राजा पलारी थाना लखनवाड़ा में गुंडा सूची में सूचीबध्द है। जिस पर मारपीट अवैध शराब बिक्री एवं जुआ एक्ट जैसे लगभग 08 मामले पंजीबध्द हैं इसके अतिरिक्त आरोपी अजय उर्फ अज्जू कोष्ठा पर भी लगभग आधा दर्जन से अधिक मामले मारपीट एंव आबकारी एक्ट के पंजीबध्द हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/रवि सनोडिया