सिवनी में जेट विमान हादसा: दो घायल, जांच के लिए डीजीसीए की टीम आएगी
सुकतरा एयरस्ट्रिप से उड़ान भरने वाला जेट आमगांव में 33 केवी लाइन से टकराया, पायलट व एक अन्य घायल
सिवनी, 08 दिसंबर(हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के कुरई विकासखंड अंतर्गत ग्राम सुकतरा स्थित मेस्को एयरस्ट्रिप से उड़ान भरने वाला एक प्रशिक्षण जेट विमान सोमवार को गोपालगंज के पास आमगांव में 33 केवी हाईटेंशन लाइन से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में अजीत एन्थोनी (ट्रेनर पायलट) एवं अशोक छाबा (स्टूडेंट पायलट) घायल हुए हैं। दोनों का उपचार जिले के बिसेन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में किया जा रहा है।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस एवं बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुँची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। दुर्घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी, जिसे बहाल करने का कार्य जारी है। वहीं, इस घटना की जांच हेतु डीजीसीए (डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन) की टीम के मंगलवार को सिवनी पहुँचने की संभावना है, जो पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया